संजय जैन
धमतरी | जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव ने लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मानव दिवस की उपलब्धि का प्रतिशत बताते हुए कहा कि योजना के तहत जिले को पूर्व में 28.53 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे राज्य द्वारा बढ़ोत्तरी कर 38.52 लाख मानव दिवस कर दिया गया है। वर्तमान में संशोधित लक्ष्य अनुसार जनपदों को पुनः मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारण किया गया है जिसमें धमतरी 885900, कुरूद 962935, मगरलोड 924417, नगरी 1078487 है। जिले में आज की स्थिति में देखा जाये तो 14.07 लाख मानव दिवस शेष है। जिसे समयानुसार पूर्ण करने सर्व सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायतों में कार्यों की उपलब्धता मानव दिवस का आंकलन करते हुए जिन ग्राम पंचायतों में कार्य उपलब्ध नहीं है कार्यों की स्वीकृति 05 सितम्बर 2023 तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वनअधिकार पट्ाधारियों को 100 दिवस रोजगार सृजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक कुल 345 एफ.आर.ए. परिवारों को लाभान्वित किया गया है। वहीं सीईओ जिला पंचायत ने अधिक से अधिक परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। योजनांतर्गत जिले में समयबद्ध मजदूरी भुगतान का प्रतिशत 99.14 है जो कि राज्य के औसत से भी कम है। राज्य का औसत 99.51 प्रतिशत है। जिसमें नगरी विकासखंड में समय सीमा मजदूरी भुगतान का प्रतिशत सबसे कम है उक्त संबंध में प्रगति लाने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया गया तथा समस्त जनपदों को जिन ग्राम पंचायतों में समय सीमा में भुगतान राज्य के औसत से कम है वहां मस्टररोल जारी कर कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये गये। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन अभिसरण के कार्य एवं वर्षा ऋतु में किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता देते हुए मस्टररोल जारी करते हुए प्रगति लाने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 तक कुल 7277 कार्य हैं जिसमें से प्रधानमंत्री आवास के 651 कार्य एवं अन्य कार्य 6626 हैं का परीक्षण कर भौतिक रूप से पूर्ण कार्यों का एफ.टी.ओ. तैयार कर 30 अगस्त 2023 तक पूर्णता की ओर आवश्यक कार्यवाही करने सर्व जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। इसी तरह 2022-23 के शेष कार्यों का परीक्षण कर भौतिक रूप से पूर्ण कार्यों के लिए भी पूर्णता की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। नेशनल मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से मस्टररोल अपलोड किया जाना है माह अगस्त में 95 प्रतिशत ही मस्टररोल फिल किया गया है जिसका 100 प्रतिशत मस्टररोल फिल करने हेतु सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों का प्राक्कलन सिक्योर माध्यम से तैयार किया जा रहा है। सिक्योर में लंबित प्रदर्शित कार्यों को चिन्हांकित कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा जिन कार्यों का प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नहीं करना हैं उन कार्यों को चिन्हांकित कर एम.आई.एस. से डिलीट कराने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। जिन विकासखंडों में नरवा डी.पी.आर. निर्माण का कार्य शेष बचा हुआ है उसे 05 सितम्बर 2023 तक पूर्ण करने एवं निर्मित डी.पी.आर. का कार्य स्वीकृत का प्रस्ताव तत्काल जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। मतस्य पालन गतिविधि को बढ़ावा देने हेतु राज्य कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं समस्त जनपदों को मतस्य पालन गतिविधि निर्मित तालाबों में करने हेतु मछली पालन विभाग से समन्वय कर गतिविधि संपादित करने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। योजना के तहत 100 दिवस पूर्ण किये गये परिवारों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत आजीविका संवर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अधिकाधिक श्रमिकों को प्रशिक्षण हेतु भेजना सुनिश्चित करें। नदी तट वृक्षारोपण, ब्लॉक प्लांटेशन हेतु कार्य स्वीकृत किया गया है। वृक्षारोपण के प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों को 20 सितम्बर 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक उपस्थिति थे।