महापौर रामू रोहरा ने दिलाई नागरिकों को स्वच्छता की शपथ — जनसहयोग से बना स्वच्छता का संकल्प

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी |नगर निगम धमतरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड क्रमांक 37 (विवेकानंद वार्ड) में मंगलवार को विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। महापौर श्री रामू रोहरा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम प्रेरणास्पद जन भागीदारी और उत्साह का प्रतीक बन गया।


सुबह 7 बजे से अभियान की शुरुआत

वार्ड भ्रमण एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई के साथ दिन की शुरुआत हुई। सफाई मित्रों के साथ-साथ महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों ने मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई। जगह-जगह पर स्लोगन, नारेबाजी और जागरूकता रैली निकाली गई।


महापौर रामू रोहरा ने कहा:


“स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। जब हर नागरिक एक-एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाएगा, तब मिलकर हम स्वच्छ, सुंदर और विकसित धमतरी का निर्माण कर सकेंगे।”


वार्ड पार्षद श्रीमती विभा चंद्राकर ने कहा:


“निगम प्रशासन के सहयोग से वार्ड की विभिन्न समस्याओं का चरणबद्ध समाधान किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान से नागरिकों में सकारात्मक सोच और सहभागिता बढ़ी है। वार्डवासी अब स्वयं आगे बढ़कर साफ-सफाई की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।”


 अभियान के मुख्य आकर्षण:

✔️ महापौर एवं पार्षद द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ

✔️ स्वच्छता रैली एवं उत्साही नारेबाजी

✔️ सफाई मित्रों एवं उत्कृष्ट नागरिकों का सम्मान

✔️ स्थानीय नागरिकों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया गया


 विशेष उपस्थिति:

आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, उप आयुक्त श्री पी.सी. सार्वा, श्री शशांक मिश्रा, श्री कमलेश ठाकुर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्री पवन गजपाल, श्री विनय जैन, पार्षदगण चंद्रभागा साहू, भारती साहू, आशा लोधी, संजय देवांगन, कुलेश सोनी, शैलेंद्र रजक, छोटू वर्मा महेन्द्र खण्डेलवाल सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे 

स्वच्छता से ही विकास संभव है — इस मूलमंत्र के साथ चलाया गया यह अभियान सिर्फ एक सफाई कार्यक्रम नहीं, बल्कि नागरिक जागरूकता और एकजुटता का ज्वलंत उदाहरण बन गया।

नगर निगम का यह प्रयास निश्चित ही “स्वच्छ धमतरी - सुंदर धमतरी” की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)