भखारा कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई का हल्ला बोल

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
भखारा/धमतरी 04 अगस्त ,शासकीय महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा (जिला धमतरी) में प्रवेश शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में जोरदार घेराव किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया।
महाविद्यालय प्रशासन को दिनांक 08/07/2025 को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद लगातार एक सप्ताह तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्रों का समर्थन जुटाया गया। लेकिन ठोस निर्णय न लेने पर आज यह घेराव किया गया।

मुख्य मुद्दे और मांगें :

 1. प्रवेश शुल्क में की गई वृद्धि को तत्काल निरस्त किया जाए।
 2. जिन छात्रों से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है, उन्हें पूर्ण रूप से वापस किया जाए।
 3. शुल्क संरचना केवल विश्वविद्यालय एवं शासन के निर्देशों के अनुसार ही लागू हो।
 4. एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के तहत विद्यार्थियों को दो बार परीक्षा देना पड़ रहा है और दो बार परीक्षा शुल्क भरना पड़ रहा है। यह छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ है।
 5. अब महाविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाकर इस बोझ को और दोगुना कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया की लगातार बढ़ती आर्थिक जिम्मेदारियों की वजह से गरीब और मध्यमवर्गीय विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। यह शिक्षा के अधिकार और समान अवसर की मूल भावना के खिलाफ है।
आज के घेराव के दौरान कॉलेज प्राचार्य द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता शांतिपूर्वक उठे।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र स्वरूप लेगा।
   इस दौरान तेजप्रताप साहू ,सुदीप सिन्हा ,सौरभ पाल ,हुमन साहू,पुष्पेंद्र साहू,आदित्य बघेल,जगदेव लहरे ,लेखराम यादव,योगेन्द्र साहू,जगेंद्र सिंग ,हार्दिक साहू ,समीर मानिकपुरी ,यश चंद्राकर ,नवीन साहू ,ऋषभ बंजारे ,भीम सिंह राजपूत ,सकुमार यादव,हेमकुमार बंजारे ,युगल बैस , हिमांशु साहू,चंद्रेश साहू ,तुषार यादव सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं कॉलेज छात्र छात्राये उपस्थित रहे....

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)