संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को भखारा में मनाया जाएगा इस संबंध से कलेक्टर धमतरी से सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक लोग कलेक्टर जिला धमतरी से भेंट मुलाकात किया 9 अगस्त 2025 को भखारा कृषि उपज मंडी में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस में 10 से 15 हजार लोग इकट्ठा होंगे आदिवासी समाज को राज्य सरकार केंद्र सरकार से मिलने वाले योजनाओं का मिलने वाला सरकारी लाभ हेतु शासकीय रूप से शासकीय स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार करके समाज को मिलने वाले संवैधानिक शासकीय योजनाओं का लाभ हेतु प्रचार करने हेतु चर्चा किया,
उक्त दिवस को शुष्क दिवस घोषित करने का भी निवेदन किया गया जिला अध्यक्ष महोदय ने राज्य स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया,
आदिवासी समाज के ललित ध्रुव जंवरगांव को जो अंकुर अग्रवाल के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था वह पुलिस पुलिस प्रशासन के द्वारा आज तक गिरफ्तार नहीं किया जाना संदेह के घेरे में आ रहा है जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश बढ़ते जा रहा है अतः अंकुर अग्रवाल को अभिलंब गिरफ्तार कर आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचार में रोक लगाई जा सके,
अंत में मां अंगार मोती परिसर का विकास एवं हर्बल गार्डन का एवं व्यवस्थित दुकान का भी चर्चा किया गया व्यवस्थित दुकान है तो जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन विभाग को भेजने का जानकारी प्राप्त हुआ,
धमतरी जिले में 154 आदिवासी परिवार को गैर कानूनी ढंग से कलेक्टरों को द्वारा जमीन बेचने का परमिशन दिया गया है एवं इस आदेश से 94 परिवार का जमीन बेचने का मामला को निरस्त किया गया है इस संबंध में भी अभिलंब जांच करने का मुद्दा में चर्चा किया गया ताकि भविष्य में होने वाले आदिवासियों का जमीन खरीदी बिक्री में रोक लगाई जा सके भेंट मुलाकात में जीवराखन मरई अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जयपाल ठाकुर तहसील अध्यक्ष धमतरी राधेश्याम नेताम उपाध्यक्ष महेश रावटे कार्यकारी अध्यक्ष धमतरी डॉक्टर ए आर ठाकुर सलाहकार धमतरी कृष्णा नेताम परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण ध्रुव तहसील अध्यक्ष मगरलोड ओंकार नेताम माँ अंगारमोती ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गंगरेल, हरिशंकर मरकाम युवा प्रभाग आदिवासी समाज के कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे