विशाल रक्तदान शिविर अभियान हेतु विचार विमर्श मीटिंग ब्रह्माकुमारीज में हुई संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में  ब्रह्माकुमारी इसकी मुख्य प्रशासिका स्मृति शेष दादी प्रकाशमणि जी के 18 पुण्यतिथि के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया है रक्तदान: कार्यक्रम प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है 22 23 और 24 अगस्त को विभिन्न स्थानों में रक्तदान कैंप का आयोजन एक बूंद  अनंत आशीर्वाद दाता बनो दिव्य बनो जैसे पुण्य कार्य के उद्देश्य को लेकर  । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या धाम सिविल लाइंस दिव्य धाम के द्वारा 24 अगस्त 2025 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ओम शांति सेंटर पर ही रखा गया है उक्त कार्यक्रम को स्वास्थ्य सुचारू ढंग से संपादित करने के लिए सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी ने नगर के विभिन्न समाज के प्रमुख जनों एवं सेवाभावी संस्था ऑन को उनके विचार और सुझाव हेतु आमंत्रित की थी। उपस्थित प्रमुख जनों ने अपने बहुत सुंदर नेक विचार और सुझाव दिए। ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन जी ने विशाल रक्तदान अभियान के बारे में सभी को जानकारी दी और सभी ने करतल ध्वनि के साथ इस महान सेवा कार्य हेतु समर्पित निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी लिया। मीटिंग में प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज सिंधी समाज साहू समाज सिन्हा समाज चंद्राकार समाज धोबी समाज पटेल समाज कसौधन वैश्य गुप्ता समाज जननी सेवा संस्थान नस प्रभारी स्काउट एंड गाइड प्रभारी एनसीसी प्रभारी रेड क्रॉस सोसाइटी फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग धमतरी महिला समाज महिला समाज धमतरी ग्रीन आर्मी सहित। रोटरी क्लब का धमतरी लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स जीसस क्लब धमतरी साइन एवं। अप्रत्यक्ष रूप से अन्य विभिन्न समाजों और संस्थाओं का भरपूर आश्वासन मिला है मीटिंग में उपस्थित सभी सम्माननीय जनों का  सरिता बहन जी ने स्वागत करते हुए कहा कि कि हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल करना है l यह बहुत दुआएँ जमा करने वाला पुण्य कर्म है l इसलिए आप सभी को बुलाया है l आप सभी को प्रेरित करेंगे l दीदी ने सभी को धन्यवाद दिया l कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन जी ने आभार व्यक्त किया l कामिनी कौशिक ने इस मीटिंग को सफल बनाने में मुख्य रूप से भूमिका निभाई और मीटिंग का संचालन किया 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)