संजय जैन
ग्राम पोटियाडीह में अमरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित होकर कथा वाचक सौम्या किशोरी दुबे वृंदावन द्वारा की जा रही भगवान शिव की कथा का रसपान किया एवं भक्तिमय भजनों में बच्चों के साथ थिरकते भी नज़र आए।कथावाचक सौम्या किशोरी दुबे ने भगवान हरिहर की कथा विस्तार से सुनाई उन्होंने बताया कि कैसे भगवान शिव और भगवान विष्णु ने मिलकर कैसे कई बार इस जगत की रखा कि है और भगवान राम जी और हनुमान जी जोड़ी भी इसी हरिहर संयोग का एक उदाहरण है एक सबसे रोचक बात यह है कि आपको हनुमानजी को कथा का विवरण रामायण की अपेक्षा शिव महापुराण में अधिक विस्तार से मिलती है।
युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि हम सब वह कथा सुनी जब बाल्यकाल में हनुमान जी ने भगवान सूर्य को फल समझकर निगल लिया था और उसके बाद कैसे सभी देवताओं ने मिलकर भगवान सूर्य को मुक्त कराया,इसके बाद हनुमान जी जब सूर्य देव के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचे तो सूर्यदेव ने हनुमान जी की ज्ञान पिपासा की परीक्षा लेने के लिए पहले उन्हें शिक्षा देने में टालमटोल किया. सूर्य देव ने कहा- मैं तो एक जगह रुक कर नहीं रहता हूं, पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता रहता हूं. अध्ययन के लिए गुरु-शिष्य का एक दूसरे के आमने-सामने बैठना जरूरी है, ऐसे में मैं तुम्हें कैसे पढ़ा पाऊंगा,इस पर हनुमान जी ने कहा- मैं आपसे ही शिक्षा ग्रहण और वे भगवान सूर्य की गति से ही उनकी तरफ मुख करके शिक्षा प्राप्त की यह कथा हमें सिखाती है कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपनी शक्ति और अहंकार का त्याग करना पड़ता है और उसके पहले आपको यह सिध्द करना पड़ता है कि आप उस ज्ञान प्राप्ति के लिए योग्य है या नही और उसके प्रति आपकी लगन कितनी है।इस कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू आमदी,सचिव विक्रांत पवार,आमदी पार्षद गजेंद्र कुम्भकार,ज्ञानेश्वर चौहान,कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस,कांग्रेस नेता खोजू साहू,युवा कांग्रेस जिला सचिव विक्रम साहू,एनएसयूआई के चितेंद्र साहू,अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट
ईश्वर साहू ,गजेंद्र साहू ,महेंद्र देवांगन, राजेंद्र देवांगन, दीनबंधु देवांगन, गोपेश्वर साहू, परितोष देवांगन, शिवशंकर साहू,वीरेंद्र साहू, दुष्यंत देवांगन ,गोपाल देवांगन ,जनक सिन्हा ,जीतेन्द्र यादव,कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र कंकेरिहा,रामेश्वर सिन्हा,तेजप्रताप साहू,बिसाहुराम साहू,ऋतु साहू,दिलीप साहू,अंकुर पुरी गोस्वामी, गौतम साहू, परमानंद ध्रुव, तेजपाल साहू, शीतल साहू, किशन साहू,नवीन सिन्हा, दिगेश्वर सिन्हा,ओंकार ध्रुव, प्रकाश साहू, बोधि साहू, तोरण साहू, कुन्दन साहू, रामकुमार सिन्हा,खिलेन्द्र साहू,अभिषेक,नमन,केशव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।