धमतरी ब्रेकिंग || पुलिस वाले के ऊपर चाकू से हमला

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
नगरी,धमतरी || Breking - एसडीओ की नगरी कार्यालय में पदस्थ पुलिस वाले के ऊपर चाकू से हमला आपको बता दें कि गैद राम मरकाम Dsf पद पर पदस्थ हैं एसडीओपी ऑफिस नगरी कार्यालय में पदस्थ है जो अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी कर्राघाटी मोड़ के पास स्कूटी में सवार तीन लोग जिसमें अपने मुंह बांधकर आए और चलती मोटरसाइकिल का चाबी निकाल लिया और पैसे की डिमांड किया गया गेंद राम मरकाम ने उनको अपने जेब में रखे सारे पैसे दे दिए उसके बाद भी जंग के ऊपर चाकू मार दिया गया किस्मत अच्छी थी कि चाकू ज्यादा गहरा अंदर नहीं गया जैसे यहां घटना घटा वह अपने साथियों के साथ नगरी के शासकीय अस्पताल में आकर अपना प्राथमिक उपचार कराया जैसे इसकी खबर लोगों को लगी लोगों ने कहा कि काफी चिंता भर बात नजर आ रहा है नगरी क्षेत्र के लिए यहां घटना नगरी थाना से करीब 500 मीटर दूर हुआ यह घटना पुलिस विभाग के लिए चुनौती भरा इन हमलावरों को पकड़ने का जल्द से जल्द क्योंकि आज पुलिस विभाग के कर्मचारियों के ऊपर किया गया हमला
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)