संजय छाजेड़
धमतरी | बीते दिन धमतरी निकाय चुनाव में एक बड़ा मोड देखने को सामने आया जब कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया जहां पर पहले ही भाजपा ने इस प्रत्याशी पर आपत्ति जताते हुए यह कहा था कि विजय गोलछा पहले निगम में ठेकेदार के रूप में कार्यरत है और अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से एक लाभ के पद पर है जिस वजह से उन्होंने संविधान के एक कंडिका के माध्यम से यह बताया कि लाभ पद पर रहने वाले व्यक्ति किसी भी तरीके से महापौर पद के लिए वैध नहीं है इसके बाद विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने भारी आलोचना की व रोष जताया हालांकि कई तरह की बातें हुई लेकिन अब एक नया ट्विस्ट सामने आया जब कल रात्रि में प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई जहां पर दीपक बैज ने लगातार धमतरी में विभिन्न लोगों पर आरोप लगाया वहीं एक नए प्रत्याशी की घोषणा करने की जल्दी बात कही वहीं लोगों के बीच यह बात चल रही थी कि तिलक सोनकर अधिकृत प्रत्याशी हो सकते हैं लेकिन अब एक नया तथ्य निकाल कर सामने आ रहा है सूत्रों से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पर यह कहा जा रहा है कि तिलक सोनकर को कांग्रेस अपना समर्थन नहीं देगी , तिलक सोनकर को कांग्रेस अपना समर्थन नहीं देगी यह बात सूत्रों से निकलकर सामने आ रही है धमतरीहा के गोठ को सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली जहां पर यह कहा जा रहा है कि तिलक सोनकर जिन्होंने निर्दलीय रूप में अपना फॉर्म भरा था और वहीं कांग्रेस से अपना समर्थन मांगा था अब यह बात निकल के सामने आ रही है कि कांग्रेस तिलक सोनकर को समर्थन न देकर कांग्रेस के ही एक और प्रत्याशी आवेश हाशमी को अपना समर्थन देगी जिन्होंने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था और एक प्रत्याशी के रूप में मौजूद है यह बहुत ही विश्वसनीय खबर आवेश हाशमी को जो है समर्थन देने की बात यहां पर निकलकर सामने आ रही है चर्चा का माहौल बना हुआ है अब देदेखने वाली बात यह होगी की कांग्रेस प्रत्याशी चुनती है या भाजपा के लिए मैदान खुला छोड़ती है |