संजय
छाजेड
धमतरी। उद्यान विभाग द्वारा ग्राम लोहारसी में पोषण बाड़ी योजना के अंतर्गत 70 हितग्राहियों को सब्जी मिनिकिट वितरण किया गया। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत मुजगहन में भी 60 हितग्राहियों को सब्जी मिनिकिट एवम् फलदार पौधों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि स्थायी समिति सभापति जागेंद्र साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, सरपंच चन्द्रशेखर साहू, उपसरपंच लखन सिन्हा, समाजसेवी नवनीत सोनी, पंचगण मुरारी सिन्हा, ईश्वर सेन गांव प्रमुख ओमप्रकाश साहू, कुलेश्वर साहू एवं कृषि मित्र निर्मला साहू,भीखम साहू,संध्या साहू, संतोषी सिन्हा सहित बहुत सारे ग्रामवासी उपस्थित रहे ।