विकसित गाँव व प्रदेश समृद्ध राष्ट्र की परछाई है — कविता योगेश बाबर

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

विकास के नये नये आयाम गढ़ रहा ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक ६ इसी कड़ी में ग्राम लोहरसी के आदिवासी समाज द्वारा बोर किचन शेड व शौचालय की माँग थी जिस पर जिला व जनपद सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से  उनकी माँग को स्वीकृति प्रदान की गई व कार्य का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश पवार जनपद सदस्य  ने की अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने कहा कि किसी भी कार्य का ग्राम में भूमिपूजन होना यह बतलाता है कि यह ग्राम विकास की एक और कड़ी से जुड़कर प्रगति के रास्ते पर चल पड़ा है आप लोगो की माँग पूरी होने से एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमे भी आत्म संतुष्टि का बोध होता है उन्होंने कहा आप सभी जन मानस के प्यार और आशीर्वाद से ही मैं पद पर आसीन हूँ व आप लोगो की सेवा करने का अवसर मिल रहा है तथा भविष्य में भी सदा आप लोगो की सेवा एक नई ऊर्जा के साथ करती रहूँगी ग्राम वासीयो को जनपद सदस्य पवार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को बहुत बधाई और आप सभी के सहयोग से हमे जो सेवा करने का मौक़ा मिला है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगे  उनकी माँग पूरी होने पर समाज जनों ने श्रीमती बाबर व पवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर नरेश कुमार उइके अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज डिगेश्वर नेताम उपाध्यक्ष सविता नेताम महिला अध्यक्ष मुकेश नेताम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति कमल नारायण सिन्हा पूर्व उप सरपंच भाउ लाल गंग बेर ओमकार निर्मलकर दीपक सोनकर भीम सोनकर  तथा पूर्व जनपद सदस्य रोशनी पवार तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज  जन उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)