एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी।  भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाई बहन की अटूट विश्वास एवं स्नेह का पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पूर्व धमतरी जिला भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम  कार्यक्रम आज 3 अगस्त को गांधी मैदान धमतरी में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनें एवं वार्ड की बहने शिक्षिकाएं स्कूली छात्राएं विभिन्न संस्था से जुड़े महिलाएं विभिन्न समाज की  महिलाओं ने सहभागिता प्रदान कर अपनी स्वेच्छानुसार  एक लिफाफे में रक्षा सूत्र एवं अपने आंगन की मिट्टी अपना नाम पता मोबाइल सहित हमारे सैनिक भाइयों के लिए प्रेषित किए। यह रक्षा सूत्र हमारे देश के सरहद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात ऐसे वीर सैनिक जो इस पवित्र पर्व पर अपने घर अपनी बहनों के बीच नहीं पहुंच पाते ऐसे जांबाज सिपाही के लिए प्रदेश कार्यालय के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाएगी । हमारे देश के सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी मातृभूमि की रक्षा एवं हमारी सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी पर तैनात रहते हैं किसी भी तीज त्योहारों में उन्हें छुट्टियां नहीं मिल पाती है उन्हें भी अपनी परिवार के साथ की आवश्यकता होती है। देश के सभी मातृ शक्तियों का आशीर्वाद एवं दुआएं हमारे देश के वीर सैनिकों के साथ है । इस उद्देश्य से महिला मोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई।।

      इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे ,जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ,महामंत्री मोनिका देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्पना रणसिंह , सरिता यादव ,चित्रलेखा निर्मलकर, जिला मीडिया प्रभारी संगीता जगताप, कार्यालय प्रभारी ममता सिंन्हा,  रुक्मणी सोनकर, नीतू त्रिवेदी ,नम्रता पवार, श्याम साहू ,प्राची सोनी ,अनीता सोनकर, पूजा कुंजाम ,समारी मिश्रा रेखा ,यादव कृष्णा साहू ,सुहागा बाई ,संतोषी साहू, दमयंती गजेंद्र ,अनीता यादव ,रेखा मांचल ,सुनीता वर्मा और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।



Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)