छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा नंदी चौक कोस्टा पारा धमतरी में सम्मान समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मां छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती की पूजा वंदना कर शुरुआत किया गया अतिथियों का स्वागत बेल,आंवला,परी जात,काजू,आम का पेड़ देकर किया गया एवं नन्हे नन्हे बच्चों प्रियांशी रूपाली मिष्ठी भावना लाडो प्रिया कल्पना लिसा काव्या पाखी टिया पिंशी दिव्या युक्ति चांशी तनीषा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी महिलाओं का खेलकूद जिसमें उन्होंने एक दूसरे का काम उल्टा पुल्टा करने का खेल खेले एवं फुगा फोड़ का खेल खेला गया साथ ही अतिथियों के द्वारा भी खेल खेला गया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डॉ संदीप मेश्राम उद्योग प्रभारी विशिष्ट अतिथि चेतन सोनकर प्रदेश महामंत्री अतिथि पोषण सिन्हा, स्वालंबन रेणुका नाडेम,हर्ष सिन्हा,प्रीति सोनकर,कोमल सर्वा,प्रकाश सिन्हा जी आर बंजारे गोस्वामी संस्था के कार्यकर्ता धमतरी से मोहनी साहू, शमीना अंजुम भारती साहू भावना मरकाम वीना देवांगन कनक शाह भारती सोनी रीता सोनी मुनीजा उमा पटेल दयावती ढीमर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)