समाजसेवी वंदना प्रदीप शर्मा ने सार्थक के विशेष छात्राओं को सैनेटरी पैड वितरीत किया

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।   धमतरी की समाजसेवी  वंदना प्रदीप शर्मा ने  मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल की  विशेष छात्राओं को उनके माता पिता की  उपस्थिति में सेनेटरी पैड के पैकेट्स प्रदान किए और  माता पिता को आग्रह किया  कि वे  मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं और तकलीफों के लिए अपनी युवा बेटियों  का विशेष ध्यान रखें  और उन्हें  सही जानकारी देकर सेनेटरी पैड पहनने की आदत डलवाएं। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में रखने के लिए सेनेटरी पैड्स के  अतिरिक्त पैकेट्स भी  उपलब्ध करवाए और कहा यथासंभव वो आगे भी बच्चियों के लिए स्वच्छता पैड देने का प्रयास करेंगी।

       सार्थक की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने कहा कि वंदना शर्मा का  यह  सहयोग बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। मानसिक दिव्यांग  छात्राएं पीरियड्स के दिनों में स्कूल आती है तब  उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होता है और बाजार से सेनेटरी पैड्स  लाकर स्कूल में भी रखना पड़ता है ताकि आकस्मिक आवश्यकता पडऩे पर उनका उपयोग किया जा सके। संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़  ने वंदना शर्मा के द्वारा  किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के सचिव अभय  थिटे, सार्थक की सहसचिव  वंदना मिराणी, प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े ,  स्वीटी सोनी, देविका दीवान ,सुनैना गोड़े एवं छात्राओं के पालक गण ऋ रोशनी सोनीए एरूपा पटेल, सीमा मसीह ,रोहित कुमार, ओमेश्वरी साहू, शकुंतला साहू, हरीशनारायण सिन्हा, डेरहाराम साहू उपस्थित थे।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)