मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण एवं सेवा केंद्र सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों के स्कूल आने–जाने के लिए ऑटो किराए की समस्या को समझते हुए, धमतरी की प्रतिष्ठित समाजसेविका श्रीमती किरण सेठिया अपने परिवारजनों के साथ सार्थक पहुँचीं और एक बच्चे के लिए 3 माह के ऑटो किराए हेतु सहयोग राशि भेंट की।
कार्यक्रम की शुरुआत सार्थक के विशेष बच्चों द्वारा स्वागत गीत से हुई। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने संस्था के उद्देश्यों, बच्चों के प्रशिक्षण और परिवहन संबंधी कठिनाइयों की जानकारी देते हुए बताया कि —सार्थक स्कूल में खपरी, खरतुली, परसतराई, मुजगहन, पेंडरवानी, घोघोपुरी और धमतरी से बच्चे आते हैं। किंतु आर्थिक कारणों से कई पालक ऑटो किराया वहन नहीं कर पाते, जिसके चलते लगभग 23 बच्चे नियमित स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। समाजसेवियों से सहयोग की अपील की गई है, जिससे इन बच्चों को शिक्षा से जोड़कर रखा जा सके।
सेठिया परिवार के सहयोग के लिए संस्था की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि –
यह न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि विषम परिस्थितियों से जूझ रहे विशेष बच्चों को नियमित शिक्षा से जोड़ने की संवेदनशील पहल भी है।
इस अवसर पर किरण सेठिया ने कहा —बच्चों से मिलकर अत्यंत भावुक अनुभव हुआ। इनकी मुस्कान ही सबसे बड़ा आशीर्वाद है। हमारा यह छोटा प्रयास इनके जीवन में थोड़ा परिवर्तन ला सके तो हम धन्य होंगे।सेठिया परिवार के बच्चों – जैनम एवं गाथा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर बच्चों। का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने खुश होकर तालियों और गुनगुनाहट से उनका साथ दिया।दिशिता सेठिया एवं निधि पारख ने कहा कि —पहली बार इन बच्चों से मिल पाने का अवसर मिला। इनकी प्रतिभा, सादगी और आत्मीयता मन को छू गई।इस भावपूर्ण अवसर पर धमतरी की समाजसेवी श्रीमती सुमन कुकरेजा एवं उनके पुत्र तोषित कुकरेजा भी सहभागिता निभाते हुए सार्थक के बच्चों से मुलाकात के लिए आये थे। तोषित ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा आप लोग खूब आगे बढ़ो।
उन्होंने बच्चों को बिस्किट, नमकीन व अन्य खाद्य पैकेट्स उपहारस्वरूप भेंट किए।कार्यक्रम का संचालन सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। उन्होंने सेठिया और कुकरेजा परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —ऐसे सहयोगों से विशेष बच्चों के जीवन में वास्तविक बदलाव आता है। यह संवेदनशीलता समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, संगीत प्रशिक्षक देविका दीवान, खेल एवं नृत्य प्रशिक्षक काजल रजक, आया बाई सुनैना गोड़े सहित कुछ बच्चों के पालक भी उपस्थित रहे।