सदर मार्ग को पुन: बीटी रोड रिनिवल करने की मांग

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।  सदर मार्ग को पुन: बीटी रोड रिनिवल करने की मांग लेकर आज निगम आयुक्त को नगर पालिका निगम में लगे सिविर मेंं आवेदन दिया गया। जिसमें आयुक्त से चर्चा करते हुऐ नीलेश लुनिया ने कहा कि सदर रोड शहरवाशियों का प्रमुख मार्ग है जो कि  जर्जर हो गया है जिससे शहर वाशियों की बहुत तकलीफ  हो रही है। रोड के जर्जर होने के कारण दुकानदारों को धूल का भी सामना करना पड रहा है। सदर रोड का निर्माण का भूमिपूजन 2017-18 को  पूर्व उपब सदस्य नीलेश लुनिया द्वारा किया गया था जो कि लगभग 6 -7 वर्ष हो गया है अब  पुन: बीटी रिनिवल करने की मांग को लेकर नीलेश लूनिया ने आवेदन दिया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)