ग्राम मोहेरा में आयोजित मुख स्वास्थ्य जांच शिविर में 95 लोगों का किया गया पंजीयन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।   कलेक्टर  नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिलें के पिछडी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत आज मगरलो? के ग्राम मोहेरा में आयोजित कमार जनजाति एवं अन्य पिछडी जनजातियों का मुख स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 95 लोगों का पंजीयन किया गया। इनमें माईल्ड फ्लूरोसिस के.07, एक्सट्रेक्शन के.09, कैल्कुलस के .13, डेन्चर रिक्वायर्ड के. 02, आरपीडी के. 08, सेवर एट्रजन के. 04 के मरीज मिले है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्यूण्एलण् कौशिक ने बताया कि शिविर में दंत महाविद्यालय रायपुर के डॉ महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ सोपान सिंह, डॉ शुभम सेठी, डॉ शशांक अग्रवाल के माध्यम से उपस्थित मरीजों का मुख संबंधी जांच कर उन्हें परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को डेंचर सुविधा, स्केलिंग सुविधा दिया गया।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)