संजय छाजेड़
धमतरी| श्री गुजराती समाज धमतरी द्वारा समाज हित तथा जन कल्याण के उद्देश्य से दिनाँक 17.08.2025 दिन रविवार को 51 पार्थिव शिव पूजन एवम महारुद्रा अभिषेक का आयोजन श्री गुजराती समाज भवन मे किया गया है।
51 पार्थिव शिव पूजन एवं महारुदा अभिषेक आचार्य पंडित बसंत भाई त्रिवेदी के सानिध्य में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ | समाज के अध्यक्ष कीर्ति शाह ने बताया की धर्म की नगरी धमतरी में गुजराती समाज के सदस्यों के हित के लिए 51 पार्थिव शिव लिंग एवं हमारे मुख्य यजमान के तीन ऐसा कुल मिला कर 54 पार्थिव शिव लिंग बना कर महा रुद्राभिषेक का आयोजन नगर के कल्याण, समाज के कल्याण एवं देश के कल्याण के लिए ये आयोजन किया गया है |
आगे बताया की इस आयोजन में गुजराती समाज धमतरी के सदस्यों के आलावा केशकाल,भानुप्रतापपुर,दल्ली राजहरा के गुजराती समाज के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया | इस कार्यक्र्म के मुख्य यजमान दिनेश भाई खिलोसिया परिवार, किशोर भाई राकुंडला परिवार, भरत भाई माधव जी भाई परमार परिवार रहे |
इस कर्यक्रम को सफल बनाने में गुजराती समाज के सभी सदस्यों एवं परिवार का पूरा सहयोग रहा |
अध्यक्ष कीर्ति शाह,उपाध्यक्ष जगदीश मेहता, विरेन्द्र राठौर, सचिव -संदीप राठौर, सहसचिव -आसीत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष - मोहित ठक्कर, कार्यकारिणी सदस्य संतोष शाह, मनहर लाल गांधी ,राकेश लोहाना,राजेन्द्र हरखानी,दिलीप मेहता, किशोर गंभीर, कमलेश सोनी,नरेश आथा, ललित माणेक महिला सदस्य- श्रीमती शांतीबेन दामा श्रीमती नलिनीबेन सोनी मनोनीत सदस्य - दिनेश अंबानी, हरी कटारिया, मुकेश रायचुरा, केतन रायचुरा, दिनेश खिलोसिया, योगेश गांधी, राजेश रायचुरा, अनिल गांधी, संजय राठौर, मनोज राठौर, जयेश पटेल, मनीष गौरी के साथ ही साथ समाज जन का सहयोग रहा |