संजय छाजेड़
धमतरी:- भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी के द्वारा रामबाग स्थित सोनकर समाज भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री अजय चंद्राकर जी ने अपनी बात रखते हुए भारत के आजादी के पूर्व विभाजन के दौर में देशवासियों को जो तकलीफ झेलना पड़ा था उसके विषय में सदन को अवगत कराए। उन्होंने मंच से स्पष्ट शब्दों में भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस और वामपंथ विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया ।उन्होंने पूरे सदन से आग्रह भी किया की विभाजन की इस विभीषिका को आज पूरे जनमानस को जानने की जरूरत है और हम सब की जिम्मेदारी भी है कि हम आम जनमानस को इस विषय से अवगत कराए।
उक्त कार्यक्रम में धमतरी निवासी श्री रामचंद्र बरसानी के द्वारा विभाजन के दर्द को सदन में रखा गया जो इस विभीषिका को अपनी आंखों से देखे हैं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बैस ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन आम जनमानस कोई है बताने का प्रयास किया कि भारतवासी विभाजन कभी नहीं चाहते थे यह विभाजन अपने ही देश के देशद्रोहियों के द्वारा देश पर जबरन थोपी गई थी जिसका परिणाम आज तक भारत के लोगभोग रहे हैं।पश्चात धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा मैं अपनी बात रखते हुए काहे की यह विभाजन तत्कालीन कांग्रेस के द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना और पंडित जवाहरलाल नेहरूके प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का परिणाम रहा है।नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती रंजना साहू और शशि पवार ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के संयोजक अविनाश दुबे के द्वारा आभार किया गया मंच संचालन जिले के महामंत्री श्री महेंद्र पंडित राकेश साहू के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ो लोग रामबाग सोनकर समाज भवन से जय स्तंभ चौक तक मशाल रैली निकाले।मंच में रामचंद हर्षानी ,अजय चंद्राकर कुरूद विधायक,प्रकाश बैस भाजपा जिलाध्यक्ष,रामू रोहरा महापौर नगर निगम धमतरी,श्रीमती रंजना साहू पूर्व विधायक,नेहरू निषाद पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष,इंदर चंद चोपड़ा पूर्व विधायक,अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी,गोकरण साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, कार्यक्रम संयोजक अविनाश दुबे,श्रवण मरकाम पूर्व विधायक नगरी, और कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि पवार,कुंजलाल देवांगन,विजय साहू, बीथीका विश्वास,विजय मोटवानी,निर्मल बरडिया,विनय जैन, अवनेंद्र साहू,बीरेंद्र साहू, नरेंद्र रोहरा, अखिलेश सोनकर,अजय ध्रुव, कविंद्र जैन,रोहिताश मिश्रा,चेतन हिंदुजा,मिश्रीलाल पटेल,हेमंत चंद्राकर,प्रकाश गोलछा,नीलेश लूनिया ,शिरोमणि राव,शिव शर्मा,प्राची सोनी,ज्योति साहू,अनीता ध्रुव, धनेश्वरी साहू,केशव साहू,अग्रवाल साहू, भरत सोनी,संतोष सोनकर,किसान मोर्चा अध्यक्ष जागेश्वर साहू,पवन गजपाल,धनीराम सोनकर ,कोमल देवांगन, रीटा बंजारे के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे जय।यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू के द्वारा दी गई