संजय जैन
धमतरी:- ग्राम सोरम में साहू परिवार के 10लोग और एक आदिवासी परिवार से एक साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।यह घटना इतनी बड़ी थी कि पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी घटना थी। दुर्घटना से पूरे गांव में मातम छा गया जब 7 एंबुलेंस से गांव में 11 मृत शरीर पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया था। प्रदेश के जिले के आसपास क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल के नेता सामाजिक दल के नेता कई वरिष्ठ जन वहां श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में पहुंचे थे ।आज लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। दो परिवार में घटना घटित हुई है दोनों परिवार के बीच में बैठकर पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाने के साथ-साथ उनके इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही। पूरे गांव के वरिष्ठ जन पहुंचे हुए थे जिनमें से सरपंच नंदनी साहू पूर्व सरपंच नरेश यादव साहू समाज के अध्यक्ष और पटेल नंद साहू राजेंद्र साहू ललित साहू हुमन यादव कोमल ध्रुव नरेश नेताम आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।