स्पेशल ओलंपिक भारत–छत्तीसगढ़ एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 24–28 जुलाई तक राष्ट्रीय बोच्ची महिला/पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, बिलासपुर में हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक श्री अमर अग्रवाल द्वारा स्पेशल ओलंपिक की शपथ के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों से आए 250 खिलाड़ियों में से छत्तीसगढ़ की दिशा, सार्थक स्कूल, धमतरी की छात्रा, ने F1 सब-जूनियर डिवीजन में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अर्जित किया और अपने शहर तथा सार्थक स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
दिशा एक बौद्धिक दिव्यांग बालिका है, लेकिन उसकी लगन, निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति जुनून ने यह साबित कर दिया कि हौसलों की उड़ान के आगे कोई सीमा नहीं होती। वह शुरू से ही गंभीर, अनुशासित और टीम भावना से खेलने वाली खिलाड़ी रही है।
उसके साथ उसकी माँ श्रीमती ज्योति गौतम, अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ एवं वरिष्ठ प्रशिक्षिका सुश्री मैथिली गोड़े स्वयं बिलासपुर पहुंचकर उसकी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहीं। दिशा के प्रशिक्षण में खेल प्रशिक्षिका सुश्री काजल रजक, नृत्य प्रशिक्षिका सुश्री देविका दीवान तथा श्री मुकेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, बालोद जिले के, डौंडी लोहारा में आयोजित राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में सार्थक स्कूल के 21 बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया था और दिशा, बोच्ची में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुई थी।
उन्होंने कहा ,बच्ची की जीत यह सिद्ध करती है कि अगर विशेष बच्चों को सही मार्गदर्शन व मंच मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर भी चमक सकते हैं।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की एक और जोड़ी — सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी — ने U15 यूनिफाइड सीनियर डिवीजन में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया।
डॉ. प्रमोद तिवारी (एरिया डायरेक्टर, SOB) और श्री रवि जैन (राज्य समन्वयक) के सक्रिय मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। उनके प्रति सार्थक संस्था की ओर से विशेष आभार प्रकट किया गया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए हेल्थ, डेंटल और पोषण परामर्श शिविर आयोजित किए गए।
साथ ही, सार्थक स्कूल द्वारा हस्तनिर्मित राखियों, तिरंगा बैज व कलात्मक लिफाफों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने खूब सराहा और खरीदा।
इस आयोजन में अहम भूमिका ऑफिशियल्स के रूप में यीतेश साहू, मौसमी ठाकुर,परिवेश ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, सौम्या तिवारी, चंचला पटेल,डॉ. संगीता भट्टाचार्य,अक्षत शर्मा, एवं शिवम् साव की रही।
अंत में कैंप इंचार्ज कविता पुजारा ने सभी सहभागियों, आयोजकों एवं सहयोगियों का आभार एवं अभिनंदन ज्ञापित किया।
दिशा की इस उपलब्धि पर सार्थक के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार रावत, श्री गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत सहित पूरे सार्थक परिवार ने हर्ष व्यक्त किया व दिशा को ढेरों शुभकामनाएं दीं।