संजय जैन
शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप धमतरी के कलाकार रंगकर्मी आकाश गिरी गोस्वामी के निर्देशन में 15 कलाकार काठमांडू नेपाल में 5 से 8 मई तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय नाट्य, नृत्य एवं संगीत महोत्सव हेतु रवाना हुई है इस समारोह में आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित एवं वीरेंद्र कुंजाम द्वारा अभिनीत एकल नाटक 'उजाले की ओर' का मंचन किया जाएगा तथा ओमन सिन्हा द्वारा लोकगीत तथा राउत नाचा का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें ओमन सिन्हा,वीरेंद्र कुंजाम, गेवेंद्र सिंह कामड़े,नटवर , दुष्यंत कुमार सिन्हा, वंदना गोस्वामी, ज्योति कामड़े,मदनलाल कन्नौज, राजू कन्नौज, धवल कामड़े,यक्षित कामड़े, तनिष्का कौशिक,दर्श कौशिक, कमल नारायणकौशिक,यशोदा कन्नौज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कलाकारों को पीवी पराड़कर, वीरेंद्र साहू,रवि कांत गजेंद्र,कुमेश्वर कुमार, राजकुमार सिन्हा, जितेंद्र साहू, वैभव रणसिंह,सचिन सोनी, गौतम साहू, चंद्र प्रकाश साहू, लोकेश प्रजापति, आशीष साहू, दुष्यंत गिरी एवं कला प्रेमियों ने बधाई दी है