दीदी मड़ाई-सम्मान आभर समाहरोह एवं राजीव युवा मितना सम्मेलन की तैयारी जोरों पर , मई को मंडी प्रांगण नगरी में होगा कार्यक्रम

धमतरिहा के गोठ
0


संजय जैन 

धमतरी /नगरी

विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास व राजिव युवा मितान क्लब सिहावा विधानसभा के सयुक्त तत्वावधान में दीदी मड़ाई सम्मन/ आभार समारोह का भब्य आयोजन किया जाना है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के समस्त साथी व महिला बाल विकाश विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, व कार्यकर्ता गण, जोरो से कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं महेन्द्र पाण्डेय विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब सिहावा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिहावा विधानसभा की विधायक सम्मानीय श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी के मार्गदर्शन में सम्मानीय श्री बागड़े सर जी प्रभारी सी. ई.ओ .जपद पंचायत नगरी ,श्रीमान सोमेश साहू जी परियोजना अधिकारी नगरी, महिला बाल विकास के कर्मचारियों व राजीव युवा मितान के जोन प्रभरियो के साथ सयुक्त रूप से बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया वही कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 मई 2023 इस समय 10:00 से मंडी नगरी प्रांगण में किया जाना है कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि स्वागत ,अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, महिला समूह ,एवं राजीव युवा मितान क्लब के मितान साथियों व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के साथ ही साथ भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को संगोष्ठी के माध्यम से कार्यक्रम को रूपरेखा देने का प्रयास किया गया है

कार्यक्रम में शामिल होंगे  मंत्री एवं जनप्रतिनिधि गण

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से  सम्मानीय  श्री अनिला भेड़िया जी , महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,सम्मानीय श्री डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक , सम्मानीय श्री देवेंद्र यादव जी शा .शी.  सदस्य राजीव युवा मितना क्लब एवं विधायक भिलाई , सम्मानीय श्री आकाश शर्मा जी अध्यक्ष  प्रदेश युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ सम्मानीय श्री नीरज पाण्डेय जी ,प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई छत्तीसगढ़ सम्मानीय श्रीमती सावित्री मंडावी विधायक भानूप्रतापपुर, सम्मानीय श्री अंबिका मरकाम जी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक सिहावा सम्मानीय श्रीमान बीरेश ठाकुर जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, सम्मानीय श्रीमान शरद लोहाना जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, सम्मानीय श्रीमान निशू चंद्राकर जी जिला समन्वयक राजीव  युवा मितान क्लब जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी, सम्मानीय श्रीमती मीना बंजारे जी सभापति जिला पंचायत धमतरी, सम्मानीय श्रीमान मनोज साक्षी जी सदस्य जिला पंचायत धमतरी ,एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया जाना है 


समस्त प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने की कर रहे तैयारी


कार्यक्रम को भव्यता एवं सफल आयोजन के लिए सिहावा विधानसभा सभा क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव, कुकरेल ,के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस, एन यू एस आई ,महिला कांग्रेस ,सेवादल ,किसान कांग्रेस ,अल्पसंख्यक कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, आदि प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने अपने दायित्व के साथ कार्य करने की बात कही इस बीच विशेष  रूप से सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी, ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, भूषण साहू, जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी जी विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव अख्तर खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम , टिकेश्वर ध्रुव पार्षद नगरी भरत निर्मलकर एल्डरमैन नगरी पेमेंट स्वर्णबेर पार्षद एल्डरमैन नगरी प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी सचिव नदीम अली एनएसयूआई प्रदेश सचिव रगीतेश साव प्रमोद कुंजाम उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी अंकुश देवांगन विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई जनपद सदस्य नगरी उमेश देव जनपद सदस्य नगरी कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य मगरलोड दुर्गेश नंदिनी साहू गोपीकृष्ण लहोरिया महेंद्र धेनुसेवक राजेंद्र राजेंद्र ठाकुर राजू कावड़े बिहारी सोरी आत्माराम सोरी खम्मन साहू वेद राम साहू आसिफ खान प्रेमांशु प्रजापति भरत लहरे अभिषेक बंजारे जितेंद्र कुमार मरकाम सुरेंद्र यादव वासुदेव नागेश धनाराम नेताम हिरदेश कुमार साहू नटवर नेताम राजेंद्र कुमार सोम प्रदीप कौर अरविंद यादव चैतन्य साहू आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम के लिए कार्य योजना बनाई गई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)