महापौर रामू रोहरा ने युवाओं को खेल के मैदान से नेतृत्व तक का दिया संदेश

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ नगर निगम महापौर माननीय श्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, जनपद अध्यक्ष श्री मती अंगीरा ध्रव,नगर निगम सभापति (स्पीकर) श्रीमती कौशिल्या देवांगन एवं पार्षद श्रीमती चंद्रभागा साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। खेल परिसर में खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नए भारत और मजबूत छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव है। उन्होंने कहा कि जो युवा आज मैदान में पसीना बहा रहे हैं, वही कल समाज, प्रदेश और देश का नेतृत्व करेंगे। खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, संघर्ष और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं।
महापौर श्री रोहरा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण-शहरी भेद को समाप्त कर हर प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे आने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि धमतरी का हर युवा केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि अवसर सृजित करने वाला बने।
नगर निगम सभापति (स्पीकर) कौशिल्या देवांगन ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि खेल महोत्सव युवाओं को सकारात्मक दिशा देता है और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम है।

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ सहभागिता की। आयोजन समिति द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं, जिससे प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संचालित हो सकीं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव को धमतरी जिले में खेल, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)