संजय छाजेड़
धमतरी। बनिया पारा में शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित पावन शिव महापुराण कथा में संत कामता प्रसाद शरण ‘सिर किट्टी वाले’ के श्रीमुख से व्यासपीठ पर भगवान शंकर एवं माता पार्वती की दिव्य कथाओं का भावपूर्ण वाचन हुआ। कथा स्थल हर-हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर माननीय श्री रामू रोहरा विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान शिव एवं माता पार्वती का विधिवत पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महापौर श्री रोहरा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि “भगवान शिव सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। शिव-शक्ति का दर्शन हमें सिखाता है कि जब धर्म के साथ शक्ति जुड़ती है, तब समाज ही नहीं, राष्ट्र भी सशक्त बनता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “शिव महापुराण केवल कथा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का विचार है। तप, त्याग, अनुशासन और करुणा—यही शिव का मार्ग है और यही सुशासन का मूल मंत्र भी है।”
महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आज जब देश सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है, तब ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और राष्ट्रवादी चेतना को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।”
शिव शक्ति महिला मंडल की प्रशंसा करते हुए महापौर ने कहा कि “महिलाओं के नेतृत्व में हो रहे धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कार घर-घर तक पहुँच रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ी के चरित्र निर्माण की मजबूत नींव हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश समाज को दिया।
