सुंदर ड्रॉइंग किट का उपहार पाकर आनंदित हुए सार्थक के विशेष बच्चे

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़

मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, धमतरी में अध्ययनरत विशेष बच्चों के लिए रचनात्मकता, अपनत्व और संवेदनशीलता से भरा एक आनंददायी आयोजन संपन्न हुआ। कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट, धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती रूपल लोढा अपनी पुत्री सार्या एवं उसके मित्रों के साथ सार्थक स्कूल पहुँचीं और विशेष बच्चों के साथ आत्मीय समय बिताया।

अतिथियों का बच्चों के साथ बातचीत, गीत-संगीत एवं सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से एक खुशनुमा वातावरण बन गया। बच्चों ने तालियाँ बजाकर, गीत गुनगुनाकर एवं नृत्य करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान बच्चों को केक और बिस्किट्स खिलाए गए तथा उनके रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक बच्चों को एक _एक खूबसूरत ड्रॉइंग किट भेंट की गई।

ड्रॉइंग किट पाकर विशेष बच्चों के चेहरों पर अपार प्रसन्नता और उत्साह झलक उठा।उन्होंने अपनी खुशी मुस्कान के साथ थैंक्यू कहकर व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि, यह सार्या के जन्मदिन का अवसर है। उसके पश्चात विशेष बच्चों ने तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा गीत-संगीत के माध्यम से अपनी प्रसन्नता प्रकट की। सार्या एवं उनके मित्र सृष्टि लूनिया, अनाया बरडिया, सांची राखेज़ा, आराध्या बंगानी एवं सहज लोढा ने बच्चों के लिए मधुर गीत प्रस्तुत किए। श्रीमती रूपल लोढा ने भी एक गीत गाकर बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया। उन्होंने कहा कि, विशेष बच्चों के साथ जुड़कर अपार सुकून और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। 

सार्थक स्कूल के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशिल्या यादव, एवं काजल रजक 

 ने अतिथियों के इस संवेदनशील एवं मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी और पालक गण शकीला कौशल ,सविता शेख,प्रेमबती साहू, बिमला तिवारी,

शकुंतला सोनी, सखिना बाघमारे, उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)