संजय छाजेड़
प्रदेश के रजत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां एक ओर राज्योत्सव का सभी जिलों में आयोजन हो रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ विभाग भी अनेक कार्य कर रहे हैं इसी की एक मिसाल धमतरी में देखने को मिली है, जहां आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी निरुपमा लोन्हारे के निर्देश और विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न लोगों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया, एवं प्रदेश के रजत महोत्सव को सार्थक बनाया, इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी का कहना था कि राज्य को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे में हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वहन करें, रक्तदान एक ऐसा नेक कार्य है जिससे जरूरतमंदों की समय पर जान बचाई जा सकती है और आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार का आयोजन करवाना राज्य के रजत वर्ष की सार्थकता है, इस अवसर पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में इस तरह के नेक कार्य विभाग द्वारा और भी किए जाएंगे




