संजय छाजेड़
एसपी धमतरी के निर्देश पर जिलेभर में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध सतत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज थाना रूद्री पुलिस द्वारा ग्राम सोरम, हलचल पोल्ट्री फार्म के पास दबिश देकर 06 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दांव लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
पुलिस टीम ने मौके से 8,700/- रूपये नगद रकम, 52 पत्ती ताश, 07 नग मोबाइल फोन (कीमत 40,000/-रूपये) तथा 06 नग मोटर साइकिलें (कीमत 1,47,000/-रूपये) कुल 1,95,700/- रूपये का सामान जब्त किया है।
◆ जुआ खेलते हुए पकड़े गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं -
◆ (01) अनेश्वर उर्फ अन्नू पिता दाउलाल उम्र 40 वर्ष साकिन भटगांव
◆ (02) सतेन्द्र साहू पिता केशराम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन लिमतरा
◆ (03) सन्नी कुर्रे पिता पप्पू कुर्रे उम्र 22 वर्ष साकिन रामसागरपारा
◆ (04) धनेश देवांगन पिता नत्थूराम उम्र 41 वर्ष साकिन भटगांव
◆ (05) युगल किशोर पिता परसराम उम्र 48 वर्ष साकिन लिमतरा
सभी जुआरियों के विरुद्ध थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 60/25 धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
◆ *धमतरी पुलिस का संदेश :*
धमतरी पुलिस कि अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहे।
