शहर को गड्ढों से मिलेगी निजात, महापौर के अल्टीमेटम के बाद एक्शन मोड में निगम

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड़

धमतरी। धमतरी शटर की सड़कों की हालत गड्ढ़ों की वजह से काफी खराब हो चुकी थी जिसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं ये गड्‌ढे जानलेवा साबित हो रहे थे इस पर शहर के प्रथम नागरिक रामू रोडरा ने तत्काल एवशन लिया व अधिकारियों को अल्टीमेटम जारी करके कहा कि जनता की सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य है ऐसे में जनता को हो रही इस परेशानी का जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए महापौर के अल्टीमेटम के बाद अधिकारी एवशन मोड में आए और गड्ढे भरने हेतु मशीनों को अंततः लाया जा चुका है एवं जल्द ही यह मशीनें सड़कों पर उतरेगी और खराब सड़कों की मरम्मत करेंगी जिससे जनता को इस परेशानी से निजात मिलेगी व सड़कों की हालत सुधरेगी।



महापौर ने कहा कि जनता ने हमें चुना है जनता का एक भरोसा है एवं इस भरोसे को बनाए रखने के लिए इ तत्पर रहना चाहिए ये परेशानी किसी से छुपी नहीं है कि धमतरी में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए है इसी बात का ध्यान रखते हुए हमने इन मशीनी को मंगवाया है जो जल्द ही धमतरी की सड़कों की दशा सुधारेंगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)