संजय छाजेड़
प्रार्थिया किरण धमगाय निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेशर, पेशा शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे जब वह डॉ. हीरा महावर के क्लिनिक (मकई चौक पेट्रोल पंप के सामने) इलाज कराने जा रही थीं, तभी अठवानी गली के पास स्कूटी खड़ी करने के बाद पैदल क्लिनिक की ओर जाते समय दो अज्ञात युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनका पर्स लूटकर फरार हो गए।
पीड़िता ने तत्काल अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और उनके साथ सिटी कोतवाली पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पर्स में 2500/- रूपये नगद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज थे।
◆ *पुलिस की कार्यवाही :*
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी प्रारंभ की। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही मुकेश यादव पिता स्व. अरुण यादव (उम्र 19 वर्ष), निवासी कर्मा माता चौक, नयापारा वार्ड धमतरी को हिरासत में लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा बताया कि घटना में उसके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था।
कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर एनएस 200 मोटर साइकिल, पर्स, 500/- रूपये नगद रूपये, 2 एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक: 303/2025
धारा: 304(2), 3(5) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
◆ *आरोपी विवरण :*
नाम: मुकेश यादव पिता स्व. अरुण यादव
उम्र: 19 वर्ष
निवासी: कर्मा माता चौक, नयापारा वार्ड, धमतरी
एक विधि से संघर्षरत बालक
◆ *जप्त सामान :*
एक बजाज पल्सर NS 200 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
एक पर्स
500 नगद रूपये
एटीएम कार्ड – 02 नग
ड्राइविंग लाइसेंस – 01 नग
आरोपी मुकेश यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
◆ *धमतरी पुलिस की अपील:*
आम नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी तुरंत धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम (112) या निकटतम थाने में दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
