बावन परी के माफियाओं का जिले में बज रहा डंका

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़


धमतरी।जिले में बावन परी के माफियाओं का जिले में इन दिनों डंका बज रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो इनको पुलिस विभाग के कुछ लोगों का वरदहस्त प्राप्त है। तभी तो समूचे बियाबान क्षेत्रों में अनेक ऐसे स्थान हैं जहां ऐसी महफिलें सज रही हैं जबकि पुलिस महानिरीक्षक ने अपने पिछले धमतरी दौरे के समय स्पष्ट रूप से कहा था कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अड्डेबाजी पर अमला पूरी तरह सख्ती के साथ कार्यवाही करें किंतु उनके आदेश का पालन विभाग के लोग नहीं कर रहे हैं जिससे यह अवैध कृत्य फल.फूल रहा है और ऐसे लोग दिन और रात एकांत जगह में दरी बिछाकर अपनी फील्ड जमाते हैं और दिन से लेकर रात्रि तक यह खेल चलते रहता है जिसमें दूरदराज जिले के लोग भी आते हैं और लाखों के वारे न्यारे कर अपने अपने गंतव्य को लौट जाते हैं। दिखावे के रूप में कुछ स्थानों पर एक.दो कार्यवाही की गई जिसमें शहर एवं ग्रामों के कुछ स्थान शामिल हैं। इसमें भी छोटे लोगों पर कार्यवाही की गई जबकि बड़े लोग, बड़े अधिकारी के साथ अपना याराना बताते हैं जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट दे दिया जाता है, या फिर जुआ फड़ में छापा डालने से पहले उन्हें वहां से हटा दिया जाता है। अब तुर्रा यह कि जिले में मड़ई मेले का दौर भी प्रारंभ हो चुका हेै। इसमें भी जुआ और खडख़डिय़ा माफिया इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 

 पुलिस विभाग में मुस्तैदी लाने के उद्देश्य से पिछले माह पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ने धमतरी का दौरा किया था जिसमें उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिले में लॉ एंड ऑर्डर के साथ साथ जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अड्डेबाजी, चाकूबाजी की लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि विभाग के लोग इस पर अंकुश लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी के साथ जुट जायें और जिन क्षेत्रों में उपरोक्त अवैध गतिविधियां संचालित होती है, उसे पूरी तरह जड़़, मूल से खत्म करें। अन्यथा उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्यवाही की जायेगी। उनके इस आदेश को कुछ दिनों तक पुलिस विभाग ने अमलीजामा पहनाने के लिये जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अड्डेबाजी, चाकूबाजी की कुछ घटनाओं में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की। लेकिन अब उनके इस आदेश का पालन की अवहेलना स्पष्ट रूप से उस समय नजर आ रही है जब जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के साथ साथ शहर में भी उक्त कार्य कतिपय लोग पुलिस विभाग के कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर करवा रहे हैं। ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों को मालूम है कि फलां जगह जुआ चल रहा है, सट्टेबाजी का खेल जारी है, अड्डेबाजी भी शहर के भीतरी इलाकों में देखी जा सकती है। थाने के ईर्दगिर्द ही भीतरी इलाकों में सूखा नशा एवं बिक्री के साथ साथ गाली गलौज, राहगीरों को सताने का कार्य बदस्तूर जारी है जिसका मुख्य कारण पुलिस विभाग के कर्मचारियों की भीतरी क्षेत्रों में दबिश नहीं है जिसके कारण इनका अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। पिछले दिनों पत्रकार वार्ता में प्रदेश के दिग्गज नेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर से इस मामले को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने पत्रकार के उक्त सवाल पर कहा कि वास्तव में यह मामला धमतरी जिले के लिये एक चुनौति से कम नहीं है।

 शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों द्वारा जुआ की महफिलें सजाई जाती हैं, उनका संबंध कुछ सफेदपोश के साथ होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। इसी वजह से इन लोगों की उड़ान बहुत ऊंची साबित हो रही है। तुर्रा यह कि ऐसे अवैध अड्डों को संचालित करने में पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी, कर्मचारी जान बूझकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ओैर ऐसे लोगों से सांठगांठ कर अपनी स्वार्थपूर्ति करते आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है। इसीलिये पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं करते। कार्यवाही नहीं करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि यहां पदस्थ एक अधिकारी से निचले तबके के कर्मचारियों का तालमेल न होना भी है। खबर के मुताबिक उक्त अधिकारी अपने अडिय़ल रवैये के चलते न सिर्फ विभाग के चर्चित हो चुके हैं अपितु सत्तापक्ष के एक बड़े नेता जो पर्ची भेजकर उनसे मिलने का प्रयास किया जिन्हें काफी समय से इंतजार करवाया गया। इसके बाद भी उन्होंने जिले के नेता से मुलाकात करना उचित नहीं समझा। जब उक्त अधिकारी अपने निवास जाने के लिये निकले तो बाहर खड़े उक्त नेता ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उक्त अधिकारी ने नेता को दो-टूक नसीहत दे डाली कि मुझसे मिलना हो तो पहले अधिनस्थों से अनुमति ले लें, उसके बाद मुझसे मिलने आया करें। उनके इस व्यवहार की पूरे जिले में चर्चा है। उल्लेखनीय रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पिछले माह आयोजित कलेक्टर, एसपी, डीएफओ कांफ्रेंस में समस्त एसपी को जिले में चलने वाले अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर ठोस कार्यवाही करने और जुआमुक्त प्रदेश बनाने की बात कही थी, उसका भी उल्लंघन करते हुए धमतरी जिले में इसका पालन नहीं हो रहा है और आरोपियों के पोै-बारह हैं। 

---------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)