मा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0



धमतरी, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा आज धमतरी गोकुलपुर वार्ड में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ ‘मा छत्तीसगढ़ महतारी’ की पूजा-अर्चना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात संस्थान की सदस्याओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान में भक्ति गीतों के साथ पूजा-अर्चना की। दीप प्रज्वलन कर प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति और जनकल्याण की कामना की गई।

इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती मोहनी साहू ने कहा कि “मा छत्तीसगढ़ महतारी हमारी पहचान, संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी जड़ों और परंपराओं से जोड़ते हैं तथा समाज में मातृशक्ति के सम्मान को और भी सशक्त बनाते हैं।”

कार्यक्रम में संस्थान की कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष शमीना अंजुम प्रदेश सचिव भावना मरकाम प्रदेश कोषाध्यक्ष भारती साहू प्रदेश मार्गदर्शक उद्योग प्रभारी डॉ संदीप मेश्राम प्रदेश व्यवस्थापक खिलेश्वर साहू , महेश साहू ,सोहेल वार्ड अध्यक्ष मंजू टेमरे, पूजा यादव, उषा मांडवी,जिला सचिव उमा पटेल उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया।

अंत में उपस्थित जनों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया और कार्यक्रम का समापन जय छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ हुआ
उद्योग प्रभारी डॉ संदीप मेश्राम ने प्रदेशवाशियो को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 25 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी 
कार्यक्रम का समापन खिलेश्वर साहू ने सभी प्रदेश की जनता से अपील किए कि शाम को सभी अपने अपने घरों में दीप जलाकर मां छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान करे


 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)