संजय छाजेड़
छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने की दिशा में वाणिज्य और उद्योग विभाग एबं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) के माध्यम से उद्यमिता और स्वरोजगार पर उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को उद्यमिता, वयवसाय योजना निर्माण, विपडन रणनीतिया, वित्तीय प्रबंधन एवं शासकीय योजनावों की जानकारी दी गई |
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को उद्यमिता, व्यवसाय योजना निर्माण, विपणन रणनीतियाँ, वित्तीय प्रबंधन एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
यह पहल माननीय मुख्यमंत्री जी के “विकसित छत्तीसगढ़” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार MSME क्षेत्र को सशक्त बनाकर “मेक इन इंडिया” पहल को गति देने हेतु कार्य कर रहे हैं, वहीं EDII के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
ईडीसी छत्तीसगढ़ टीम, डॉ. अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ राज्य में MSME विकास हेतु सतत उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 युवक एवं युवतीया शामिल हुए थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उद्यमिता, व्यवसाय योजना निर्माण, विपणन रणनीतियाँ, वित्तीय प्रबंधन, शासकीय योजनाएँ एवं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। श्रीमती प्रचिता किरण - प्रबन्धक जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र, डॉ संदीप मिश्राम- जिला उद्योग प्रभारी, श्री महेंद्र पंडित- जिला महामंत्री , श्री कोमल सर्वा- पार्सद ब्राम्भान पारा वार्ड, श्री संतोष सोनकर- पार्सद जालमपुर, डॉ पोषण सिन्हा - प्रान्त सयोजक वैभव श्री सेवा भारती, श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी- वरिष्ठ परियोजना अधिकारी EDII ,एवं अन्य खिलेश्वर साहू, मोहिनी साहू मंजू टेमरे पूजा यादव, दामिनी साहू , समीना अंजू, पुनारद ठाकुर, भारती साहू अदि उपस्थित थे ।

