खोमचा वाले से आबकारी विभाग को लाखों की वसूली बाकी, मिलीभगत के चलते नहीं कर रहे वसूली

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़ 

*धमतरी।* पिछले लंबे समय से जिले में आबकारी अमला की लापरवाही के चलते अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इस कार्य में विभाग में पदस्थ कुछ लोगों की मिलीभगत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। यही लोग खोमचा वालों से महीना वसूली कर उन्हें इस कार्य के लिये पूरी छूट दे दिये हैं। इन्हीं श्रृंखलाओं में अब एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसके चलते शासन के निर्देशानुसार संचालित खोमचा सेंटरों में से एक बठेना पारा के ठेकेदार द्वारा पिछले कुछ महीने से राशि का भुगतान नहीं किया गया है किंतु विभाग के लोगों ने उक्त खोमचा सेंटर वाले से वसूली न कर उसे खोमचा सेंटर से 50 मीटर की दूरी पर पृथक खोमचा लगाने की अनुमति दे दी है जिसमें भारी लेनदेन होने की भी खबर है।

 दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हुई है जिसका सेवन कर युवा वर्ग अपने जीवन को नर्क बना रहे हैं। वहीं नशे के आदी ऐेसे लोग अपराधों की दुनिया में पदार्पण कर चुके हैं और चाकूबाजी, लूट की घटनाओं में भी शामिल देखे जा रहे हैं। वह तो गनीमत है कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है और जिले में विभिन्न स्थानों पर होने वाले अवैध शराब बिक्री पर विधिसम्मत कार्यवाही कर रहे हैं जिनके ऊपर अवैध शराब बनाने एवं बेचने की कार्यवाही है, वे लोग मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हेैं। या यूं कहना चाहिये कि मिलीभगत कर ऐसे लोगों को पूरी तरह प्रश्रय दिये हुए हैं, इसी कारण जिले में अवैध शराब का बोलबाला है। अब इन्हीं के बीच ऐसी भी जानकारी मिली है कि बठेना पारा में खोमचा सेंटर की नीलामी की गई थी जिसमें एक व्यक्ति द्वारा बोली लगाकर इसे हासिल किया गया था। लेकिन अत्यधिक राशि की बोली से यह किश्तों की राशि पटाने में असमर्थ रहा। आबकारी विभाग इससे राशि वसूली करना छोड़ इसे उक्त खोमचा सेंटर से 50 मीटर की दूरी पर खोमचा चलाने की अनुमति दे दी गई। इसमें काफी भेंट पूजा लिये जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।

 बताया जाता है कि बठेना पारा स्थित उक्त खोमचा सेंटर के संचालक ने उक्त सेंटर को लाखो रूपये में लेकर किश्तों में राशि अदा करने का वचन दिया था। लेकिन 2-3 महीना इसने सेंटर को चलाया जहां उसे नुकसान होने पर उसने उक्त खोमचा सेंटर को छोड़ वहां से 50 मीटर की दूरी पर अपना खोमचा सेंटर खोल लिया जिसमें आबकारी विभाग के लोगों की मिलीभगत है जिससे इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। खबर के मुताबिक उक्त सेंटर चलाने वाले ने शासन को किश्तों की राशि जमा नहीं की हेै जो लगभग 5 लाख रूपये होती है। विभाग के लोग उक्त राशि वसूल न कर उसे खोमचा चलाने के लिये पूरी छूट दे दिये हैं। और तो और उक्त खोमचा सेंटर को किसी नये बोलीदार को देने की तैयारी भी नहीं कर रहे हैं जिससे एक ओर खोमचा चलाने वाले की बकाया किश्तों की राशि और दूसरी ओर नया खोमचा चलाने के लिये किसी अन्य व्यक्ति को दिये जाने का विचार किया जा रहा है। आबकारी विभाग को इससे दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। हद तो यह है कि आबकारी विभाग इस मिलीभगत की कार्यवाही पर मौन साधे हुए हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि दीपावली में अवैध शराब की खूब बिक्री हुई थी। इसी अवधि में नशे में चूर लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस विभाग द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही की गई है। लेकिन आबकारी विभाग के कारनामे एक के बाद एक कर सामने आ रहे हैं जिसमें बठेना वार्ड स्थित खोमचा सेंटर की बकाया राशि की वसूली भी शामिल है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर उनका पक्ष लिये जाने पर उनका कहना था कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं जानकारी लेकर ही इस मामले पर आपको कुछ बता पाऊंगी।

-------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)