ग्राम मुजगहन में राधाकृष्ण मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह और शौचालय निर्माण भूमिपूजन संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

धमतरी। ग्राम मुजगहन स्थित कोसरिया यादव समाज प्रांगण में आज श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। समाज द्वारा राधाकृष्ण मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इसी अवसर पर समाज परिसर में शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया, जिससे स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधा की दिशा में एक नई पहल की गई।


कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने की। आगमन पर अतिथियों का यादव समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया।


महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा –

 "यादव समाज ने सदैव समाज सेवा, संस्कृति और एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। राधाकृष्ण मूर्ति की स्थापना केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह प्रेम, करुणा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। साथ ही स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण का निर्णय एक सशक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में सराहनीय कदम है। नगर निगम हर स्तर पर समाज के इस प्रयास में सहयोग के लिए तत्पर है।"

अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने कहा –

"यादव समाज की यह पहल न केवल धार्मिक चेतना को सशक्त करती है, बल्कि सामाजिक विकास और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी जनजागरण का कार्य करती है। समाज की एकता और सामूहिक प्रयास ही प्रगति का आधार हैं।"

इस अवसर पर यादव समाज के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण अज्जू देशलहरे, ईश्वर सोनकर, कुलेश सोनी सहित समाज के वरिष्ठजन, महिला मंडल, युवा वर्ग, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम स्थल पर भक्ति, आनंद और सामाजिक एकता का वातावरण व्याप्त रहा। पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम के समापन पर समाज के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छता, एकता और संस्कारों को जीवन में अपनाते हुए समाज और नगर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)