कलेक्टर मिश्रा की दूरंदेशी सोच युवाओं, उद्योगपतियों की सोच को टेकस्टार से मिलेगी नई दिशा

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी । प्रदेश सहित जिले के युवाओंए उद्योगपतियोंए व्यापारियों के लिये एक नये राह खोलकर नये उद्योग स्थापित करने की दिशा में एक प्रयास आगामी नवंबर माह में तीन दिनों के लिये धमतरी में विश्व की द्वितीय स्थान पर स्थापित टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड की शुरूवात होने पर ऐसे लोग इससे लाभान्वित होंगे जो युवा आने वाले समय में नये विकसित भारत का इतिहास लिखेंगेए उनके लिये नये उद्योग स्थापना के लिये टेकस्टार कंपनी एक मील का पत्थर साबित होगी। छत्तीसगढ़ के लिये इसकी शुरूवात धमतरी जिले से की गई है। इस शुरूवात में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की दूरंदेशी सोच और कड़ी मेहनत का ही यह नतीजा है कि इसका लाभ धमतरी जिले सहित छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल पायेगा। विश्व स्तरीय ग्लोबल स्टार्टअप एक्सीलेरेटर टेकस्टार वर्ष 2006 से स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप गतिविधियां पूरे विश्व में संचालित कर रही हैए वह अब धमतरी में अपने कदम रख चुकी है जिससे आगामी महीनों में इसकी उपलब्धियां शहरवासियों को दिखा करेंगी और इससे अनेक युवा एवं उद्योगपतिए व्यापारी लाभान्वित भी होंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के लिये प्रेरित करने जिले के गोैरव कुरूद निवासी मधुसूदन केला जिन्होंने अपने कार्यप्रणाली से जिले का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। उनका सहयोग लेकर अंबूजा सीमेंट के माध्यम से जिले के युवाओं के लिये एक स्टार्टअप योजना भी शुरू होने जा रही है जिसका भी लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा।

नगर निगम रायपुर में कमिश्रर रहे धमतरी कलेक्टर श्री मिश्रा के प्रयास से आईआईएमए एनआईटी के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने में इनका बहुमूल्य योगदान रहा है। आधुनिकीकरण के बाद ग्लोबल के क्षेत्र में इसे एक नई क्रांति माना जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर के ही प्रयास से नगर निगम रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है जहां उन्होंने 33082 कार्यों के माध्यम से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा दिलाया है अपितु जनसहभागिता आधारित शहरी विकास का मॉडल बना दिया है। इसी तरह उन्होंने पत्राचार के माध्यम से राजधानी रायपुर स्थित आईआईएम और एनआईटी के आधुनिकीकरण के लिये भी कार्य किया जिससे प्रभावित होकर मुंबई के उद्योगपति मोतीलाल ओसवाल फायनेंशियल लिमिटेड के मालिक रामदेव अग्रवाल ने 178 करोड़ रूपये का दान देने की घोषणा की है। इसी तर्ज पर अब कलेक्टर श्री मिश्रा धमतरी जिले में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां जिलेवासियों को देना चाह रहे हैं जिसके तहत उन्होंने युवाओं और उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिये टेकस्टार को यहां लाने का काफी प्रयास करना पड़ा और आखिरकार श्री मिश्रा का प्रयास सफल रहा और टेकस्टार कंपनी धमतरी में विकास के नये संभावनाओं को तलाशने तीन दिवसीय शिविर का आयोजन बहुत जल्द करने की बात प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया। 

छत्तीसगढ़ को विश्वस्तरीय आईटी हब और वैश्विक क्षमता के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों की कड़ी में धमतरी में पहली बार जल्दी टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का आयोजन नवंबर माह में व्यापक पैमाने पर किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में जिले के युवाओं के साथ साथ जागरूक लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा। पिछले दिनों कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इसे लेकर शहर के पत्रकारों से चर्चा भी की है जिसमें उन्होंने जिज्ञासा भरे सवालों का जबाव देते हुए बताया कि टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड प्रतिभागियों को 54 घंटे का गहन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें युवा अपने विचार प्रस्तुत करेंगेए टीमें बनाएंगेए प्रोटोटाइप तैयार करेंगे और अपने स्टार्टअप विजऩ को विशेषज्ञों के सामने रख सकेंगे। इस कार्यक्रम से धमतरी ही नहींए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर विकासगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेराज मीर और सह प्रभारी सुश्री सानिया शेख उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि यह केवल एक वैश्विक कार्यक्रम का शुभारंभ नहीं हैए बल्कि छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के लिये एक नए युग की शुरुआत है। 

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने राजधानी रायपुर के नगर निगम में अपने अथक परिश्रम एवं पत्राचार के माध्यम से दो उपलब्धियां दिलाई हैं और सौभाग्य से वे धमतरी कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किये हैं। उनसे जिलेवासियों को काफी आशाएं हैंए उसके अनुकूल ही वे धमतरी जिले को भी अनेक सौगात देने के लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिये जिस तरह टेकस्टार स्टार्टअप जैसे नामचीन कंपनी को यहां लाने में महारथ हासिल की हैए उसी तरह धमतरी जिले को शासन के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देकर उसका लाभ लेने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की सूक्ष्मता के साथ उसकी समीक्षा निरंतर करते आ रहे हैं। उन्होंने बांधों को ईको पार्क बनानेए पर्यटन क्षेत्र को और सुसज्जित करने की कवायद भी शुरू कर दिये हैं। जबर्राए सोंढूरए गंगरेलए नगरीए सिहावा क्षेत्र के अति प्राचीन गणेश घाट विकसित करने एक ठोस कार्ययोजना बनाकर पर्यटन के क्षेत्र में चिन्हित करने का प्रयास कर रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा की सोच है कि धमतरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अगर इसको सही ढंग से क्रियान्वित किया गया तो देशए प्रदेश में धमतरी जिला विशेष स्थान प्राप्त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)