संजय छाजेड़
धमतरी।
नगर पालिक निगम धमतरी की सामान्य सभा की बैठक आज निगम मुख्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति श्रीमती कौशल्या देवांगन ने की। इस दौरान महापौर श्री रामू रोहरा एवं आयुक्त सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का प्रमुख एजेंडा “जीएसटी रिफॉर्म” रहा, जिस पर सभी पार्षदों ने विस्तार से चर्चा की। गहन विचार-विमर्श के बाद सभा ने सर्वसम्मति से इस सुधार का स्वागत करते हुए प्रस्ताव पारित किया। पार्षदों ने इसे नगर निकायों एवं आम नागरिकों के हित में ऐतिहासिक एवं दूरगामी निर्णय बताया।
सभा में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक विशेष आभार पत्र सौंपा जाएगा। सामान्य सभा ने इस पत्र को सर्वसम्मति से पारित किया, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा देशहित एवं जनहित में किए जा रहे निरंतर सुधारों की सराहना की गई है।
पार्षदों ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और नगर के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही बैठक में अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर महापौर, सभापति, पार्षदगण, आयुक्त सहित नगर निगम के सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
