महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा महावीर प्रसादी कर वितरण

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा आज १८/०९/२०२५ को धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल में रोगी एवं साथ मै एक सहयोगियों को को निःशुल्क टिफिन महावीर प्रसादी एवं बिस्कुट केला का वितरण किया गया आज ५५ भोजन टिफिन महावीर प्रसादी वितरित हुआ ।
     आज के कार्यक्रम के सहयोगदाता हार्दिक लुंकड़ जन्म दिन के निमित श्री कन्हैयालाल जी जयंती लाल जी नरेश जी लुंकड़ परिवार थे शाखा लुंकड़ परिवार की बहुत बहुत अनुमोदना साधुवाद करती है ।
    आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मै शाखा अध्यक्ष वीर ज्ञानचंद लुनावत, वीर निलेश लुंकड़, वीर अशोक पारख, वीर धीरेन नाहर, वीर डॉ पपेश नाहर, वीर स्वरूप बैद, वीर मितेश राखेचा...वीरा मनीषा लुंकड़.. श्री जयंती लाल जी लुंकड़, श्री नरेश जी लुंकड़, श्री आशीष जी लुंकड़, हार्दिक लुंकड़ एवं श्रीमती चंचल लुंकड़, बेबी आरिका लुंकड़, बेबी शिवांशी लुंकड़ की सहभागिता रही ।।
                       

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)