धमतरी जिला अस्पताल में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा” का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी।
जिला अस्पताल धमतरी में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा कि “महिला स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती की असली नींव है। यदि नारी स्वस्थ है तो परिवार सशक्त होगा और समाज प्रगतिशील बनेगा।” उन्होंने महिलाओं से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने तथा समय पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)