संजय छाजेड़
धमतरी।
महिलाओं और छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में इनरव्हील क्लब द्वारा कराए गए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन दिनांक 15 सितंबर (सोमवार) को गुप्ता हॉस्पिटल में डॉ. आराधना गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में 10 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन लगाया गया। यह पहल स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में क्लब का एक प्रेरणादायक कदम रही।
कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती सुधा अग्रवाल, सेक्रेटरी श्रीमती नेहा लाठ, ISO ज्योति गोयल, कोषाध्यक्ष तारा झावर, सदस्य माया खंडेलवाल, तथा मीडिया प्रभारी श्रुति अग्रवाल उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अभियान को सफल बनाने वाले स्पॉन्सर्स –
✅ सुधा मितेश अग्रवाल
✅ नेहा विजित लाठ
✅ ज्योति आकाश गोयल
✅ साक्षी विकास अग्रवाल
का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
क्लब ने सभी सदस्यों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इसे समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उपस्थित अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया।
