हिन्दू जागरण धमतरी ने कुरूद खंड कार्यकारणी के लिए युवाओं को दी जिम्मेदारी

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने भखारा में आवश्यक बैठक लिया और कहा भारत मां की रक्षा और सनातन समाज की सुरक्षा, समरसता ,नागरिक कर्त्तव्य,पर्यावरण जागरूकता , स्वदेशी,कुटुंब में अपने पन की भाव के साथ आगे बढ़ते हुए अपने संघीय कार्य मजबूती प्रदान करते हुए देशभक्ति,संस्कारित समाज के निर्माण के लिए ,सनातन समाज की संस्कृति को जिले के गांव_ गांव के युवाओं में भारतीय संस्कृति जो विश्व को ज्ञान प्रदान करने वाला प्रकाश पुंज है। उस बहुमूल्य धरोहर को हम प्रत्येक समाज में जाकर उनका मूल्य बताकर जागरूकता लाए और उन्हें बताए कि हम कौन है । भारत मां अर्थात इस मातृभूमि के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है इतिहास में हमारे पूर्वजों के साथ कैसे व्यवहार हुई है, कैसे हमारे समाज को आज भी लोग नशा के आदि बनाकर नष्ट करने में लगे हुए है हमारे समाज को लड़ाकर हमारी संस्कृति, गुरुकुल,ज्ञान, विज्ञान,हमारी प्राचीन संस्कृति आहार_ विहार , को तोड़ने एवं युवा पीढ़ी भैया दीदी के जीवन में पाश्चात्य संस्कृति को परोसने तथा उन्हें कमजोर करने में लगे हुए लोगों को पहचान करना होगा और समाज को बताना होगा कि हमारे आने वाले भावी पीढ़ी के बच्चों का क्या भविष्य सुरक्षित है क्या हमारा समाज निर्माण की व्यवस्था शेष रह पाएगी कि आप सभी जातियों में भटकर किसी पंथ के लालच में आकर अपने संस्कृति अपने लोगों को भूलकर अपने ही लोगों के विरुद्ध कार्य करेंगे जिन्हें बाद में मृत्यु के पश्चात अपने पंथ में स्वीकार भी नहीं करते ,अब समय आ गया है कि सनातन के ज्ञान से लोगो को जागरुक कर हमें एक होकर प्रशासन,और शासन को अपने समाज की सुरक्षा को मजबूत कानून व्यवस्था के लिए अपनी आवाज बुलंद करके अपने देश और समाज की सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने कुरूद खंड के लिए संस्कार साहू संयोजक, सहसंयोजक उमाशंकर साहू,सोमप्रकाश साहू,युवा प्रमुख गजेन्द्र साहू,धनंजय साहू,तुलसी साहू टीकम निषाद,गजानंद साहू,जितेश निर्मलकर,संजू सार्वा,गुलशन गर्ग,भीष्म साहू, मनीष साहू उत्तम देवांगन,,चेतन यादव,चंद्रशेखर चक्रधारी,धनंजय चक्रधारी,मुरली चक्रधारी, ऐश्वर्य साहू,को नवीन दायित्व कुरूद खंड की जिम्मेदारी देकर जिला धमतरी जागरण मंच द्वारा घोषणा किया गया। जिस पर प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू,जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू,प्रतीक सोनी,सनत साहू,युवा प्रमुख सत्यम सिन्हा ,कार्यकारणी तुषार साहू, अनिमेष सिंह राजपूत,अमरदीप महाजन,गौरव जैन,कैलाश बख्तानी,रीटा बंजारे,मधु महाजन,तरुण सोनकर,देवेंद्र साहू ने बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)