धमतरी को मिलने वाली है नई सौगातें

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़

धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जीवन स्तर और भविष्य को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ जल्द ही होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं धमतरी पहुँचकर इन योजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने राजधानी में मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें क्षेत्र की आवश्यकताओं और चल रही योजनाओं से अवगत कराया तथा धमतरी आगमन का आमंत्रण सौंपा।


मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को संबल देते हुए कहा कि वे जल्द ही धमतरी आकर विकास कार्यों की नई सौगात देंगे।


✦ धमतरी में होने वाले प्रमुख आयोजन

आमदी कॉलेज भवन का लोकार्पण – विद्यार्थियों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षण की नई शुरुआत।


कंडेल कॉलेज भवन का भूमि पूजन – ग्रामीण व उपनगरीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का नया केंद्र।


ऑडिटोरियम विस्तार कार्य का शुभारंभ – सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक आयोजनों को मिलेगा सशक्त मंच।


खपरी में नए बस स्टैंड का भूमि पूजन – यातायात सुविधा और आवागमन में आम जनता को होगी बड़ी राहत।


✦ महापौर का बयान

महापौर रामू रोहरा ने कहा – “मुख्यमंत्री के आगमन से धमतरी के विकास की यात्रा को नई गति मिलेगी। शिक्षा, संस्कृति और बुनियादी ढाँचे से जुड़े ये कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगे।”


✦ जनता की उम्मीदें

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी का मानना है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि धमतरी की पहचान बदलने वाला ऐतिहासिक कदम साबित होगा।


 संक्षेप में कहा जाए तो, धमतरी जल्द ही विकास के महापर्व का साक्षी बनने जा रहा है, जहाँ नई सौगातें केवल वर्तमान को नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सपनों को भी नई उड़ान देंगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)