जोधपुर वार्ड क्रमांक 36 में महापौर रामू रोहरा ने किया रंगमंच का लोकार्पण

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

धमतरी। नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने रविवार को जोधपुर वार्ड क्रमांक 36 में नव निर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्डवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


कार्यक्रम में वार्ड पार्षद विशु देवांगन, सभापति कौशल्या देवांगन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, चन्द्रभागा साहू, तल्लीन पूरी गोस्वामी, अज्जू देशलहरे, आशा लोधी, संतोष सोनकर एवं सतीश पवार, सुमन मेश्राम रामनाथ यादव, कुशल देवांगन,सोमेश मेश्राम, रामकुमार साहू, छबिलाल साहू, मकसूदन सिन्हा,सत्तू सेन,भोजराज यादव,इतवारी ठाकुर,दौलत ठाकुर,भारत ध्रुव,धनेश सिन्हा,कार्तिक राम साहू,कमल सेन,कविता साहू,ललित ढीमर, रूखमंनी गाड़ा,विशेष रूप से उपस्थित रहे।


महापौर श्री रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि –

"यह रंगमंच केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। आने वाले समय में यहां सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे वार्डवासियों को एक नई पहचान मिलेगी।"


लोकार्पण अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खुशी जताई और महापौर सहित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)