बारिश और आधी रात की घड़ी में कृष्ण जन्मोत्सव पर अधारी नवागांव पहुँचे महापौर

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़
धमतरी। कृष्ण जन्माष्टमी की पावन रात को अधारी नवागांव में आयोजित दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता उस समय विशेष बन गई, जब तेज बारिश और रात 12 बजे के बावजूद धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा मंच पर पहुँचे। अपने बीच महापौर को पाकर ग्रामीण गदगद हो उठे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर ने कहा कि— “जनता के दिल की धड़कनों को समझकर ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। धमतरी के 40 वार्डों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की शुरुआत बहुत जल्द होगी।”

उन्होंने बताया कि—
 • ग्राम खपरी में हाईटेक बस स्टैंड का टेंडर 28 अगस्त को जारी होगा।
 • सिहावा रोड पर 7 करोड़ से अधिक की राशि से प्रदेश का सबसे उन्नत ऑडिटोरियम बनेगा।
 • नालंदा परिसर के खुलने से ज़रूरतमंद बच्चों को विश्वस्तरीय पुस्तकों का लाभ मिलेगा।
 • दुर्ग रोड, सिहावा रोड और रुद्री रोड का चौड़ीकरण भी जल्द शुरू होगा।

महापौर रोहरा ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी और धमतरी नगर निगम क्षेत्र का कायाकल्प आने वाले वर्षों में सबके सामने होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पंडित ने कहा कि— “अधारी नवागांव भाईचारे की मिसाल है। जनता ने जिस तल्लीनता से महापौर रामू रोहरा और उनकी टीम पर विश्वास जताया है, वह विकास का नया इतिहास रचने वाला है।”
आभार प्रदर्शन करते हुए वार्ड पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी ने कहा कि— “बारिश और आधी रात की घड़ी में अपने वादे पर खरे उतरकर महापौर ने साबित कर दिया कि उनके लिए जनता सबसे पहले है। यह स्मृति गांववाले कभी विस्मृत नहीं कर पाएंगे।”

इस अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का प्रथम इनाम महापौर रोहरा की ओर से सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया गया। झमाझम बारिश के बीच छातों के सहारे ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षद, युवा और ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से अंबेडकर वार्ड पार्षद कुलेश सोनी, नंदू लोधी, चिंटू बघेल, प्रीत यादव, धनेश नवरंग, शरद साहू, जहीर खान, मनीष साहू, आरिफ भाटी, अशफाक अली, अविनाश साहू, मोहन निषाद, योगेश साहू, अजय साहू, अजय यादव, महेश दिवान, संतोषी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

महापौर ने आश्वासन दिया कि अधारी नवागांव का कायाकल्प उमंग चौक से होगा और निस्तारी की समस्या का तकनीकी समाधान जल्द लागू किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)