ग्राम खपरी में अटल चौक का लोकार्पण, आत्मीय सहयोग से बनी मिसाल

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

धमतरी। ग्राम खपरी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अटल चौक का लोकार्पण किया। रविवार को आयोजित इस गरिमामय समारोह में धमतरी नगर निगम के महापौर जगदीश रामू रोहरा ने औपचारिक अनावरण कर चौक को जनता को समर्पित किया।


ग्रामीणों के योगदान से बना चौक

ग्राम समिति एवं ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और अपने निजी संसाधनों से चौक का निर्माण कराया। यह पहल न केवल वाजपेयी जी के विचारों के प्रति ग्रामवासियों की आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सामूहिक सहयोग और स्वावलंबन का आदर्श भी प्रस्तुत करती है।


महापौर ने की पहल की सराहना

अनावरण अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर रोहरा ने कहा—

"ग्राम खपरी के नागरिकों ने जिस भावना से यह चौक निर्मित कराया है, वह अद्वितीय है। आपने वाजपेयी जी को स्मरण कर उनके आदर्शों को अमर कर दिया है। यह चौक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा।"

नेताओं और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय जैन, महामंत्री अनिल तिवारी, कोमल देवांगन, जनपद सदस्य एवं सभापति अग्रवाल साहू, मंडल मंत्री लोकेश टंडन, सरपंच राम रोशन ध्रुव व ईश्वर साहू, खुमान साहू, संत ध्रुव, विवेक किरण, सुरेंद्र स्वामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।

ग्रामवासियों की भावनाओं का प्रतीक

ग्रामवासियों ने बताया कि चौक निर्माण का उद्देश्य सिर्फ स्मारक बनाना नहीं था, बल्कि वाजपेयी जी की सादगी, ओजस्वी वक्तृत्व और राष्ट्रनिष्ठा को भावी पीढ़ी तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में ‘अटल चौक अमर रहे’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

अटल जी की स्मृति को अमर करने का प्रयास

यह अटल चौक सिर्फ ग्रामीणों के योगदान का प्रतीक ही नहीं बल्कि वाजपेयी जी के उस विराट व्यक्तित्व की झलक है, जिन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया। ग्राम समिति ने चौक पर उनके नाम का शिलालेख भी स्थापित किया है।

 इस प्रकार ग्राम खपरी ने यह साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति और संकल्प मजबूत हो तो किसी भी महान व्यक्ति की स्मृति को समाज अपने सामूहिक प्रयासों से जीवित रख सकता है

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)