कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का सफल आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0


संजय छाजेड़ 

जिला प्रशासन, धमतरी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 जुलाई 2025 को सामुदायिक भवन, धमतरी में विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देना, उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करना तथा उनकी रुचियों एवं क्षमताओं के अनुसार उचित दिशा में मार्गदर्शन करना रहा।

मुख्य अतिथि एवं वक्ता:
- श्रीमती रीता यादव (अपर कलेक्टर, धमतरी)
- श्री सूरज सिंह परिहार (पुलिस अधीक्षक, धमतरी)
- श्री पीयूष तिवारी (अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी, धमतरी)

इन महानुभावों ने अपने प्रेरक वक्तव्यों से विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम तथा आत्मविकास के सूत्र बताए।

विशिष्ट अतिथि:
- श्री टी.आर. जगदल्ले (जिला शिक्षा अधिकारी, धमतरी)
- श्री लीलाधर चौधरी (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, धमतरी)

विशेष अतिथि:
- बी. मैथ्यू (प्राचार्या, कन्या विद्यालय, धमतरी)
- श्री जे. पी. देव (सहायक खेल अधिकारी, धमतरी)

अन्य अतिथिगण:
- श्रीमती अनामिका शर्मा (एकीकृत बाल संरक्षण योजना)
- श्री पीतांबर सिंह,श्री खिलेंद्र साहू,श्री लोकेश साहू,श्री विकास ठाकुर,सुश्री लीना यादव,श्री दानेश साहू,सुश्री रोली जांगड़े,श्री यशवंत सोनवानी,श्रीमती दानेश्वरी देशलहरे
- इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाया।

इस कार्यक्रम में निम्नलिखित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की:
स्वामी आत्मानंद विद्यालय गोकुलपुर,हटकेसर,बठेना
मॉडल इंग्लिश स्कूल,विद्या कुंज स्कूल,कन्या विद्यालय,बालक विद्यालय,शासकीय पी.जी. महाविद्यालय,कन्या महाविद्यालय

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभावशाली ढंग से श्रीमती दुर्गेश नंदिनी जी द्वारा किया गया।

आभार :
कार्यक्रम के अंत में श्री आकाश सिन्हा (संस्थापक, ABS फाउंडेशन) ने सभी सम्माननीय अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया ,इस कार्यक्रम में ABS फाउंडेशन के निदेशक श्री हेमप्रकाश केसरी, सी.ई.ओ. श्री एम. के. ठाकुर, सहयोगी पंकज विश्वकर्मा, मंजू साहू, हर्षिता साहू एवं सूरज पांडे की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनका कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग ,शिक्षा विभाग तथा ABS फाउंडेशन का समर्पित सहयोग सराहनीय रहा।



 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)