रामू रोहरा के प्रयासों से मिलेगी बहुप्रतिक्षित कार्यों की स्वीकृति

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय  छाजेड़

धमतरी निगम के नये महापौर रामू रोहरा ने जब से कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही वे अनवरत धमतरी के विकास हेतु कार्यरत हैं, धमतरी नगर निगम की महत्ती कार्ययोजनाओं में से 50 प्रतिशत निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है वहीं धमतरी का जमीनी स्तर पर कायाकल्प होना शुरू हो चुका है। महापौर लगातार उच्चस्तरीय अनुमति से विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन करवा रहे हैं बीते दिनों ही रूद्रेश्वर रिवर फ्रंट जैसी योजना को स्वीकृति मिली है वहीं वर्तमान में एक और नया कीर्तिमान रचते हुए महापौर रामू रोहरा ने नये कार्यों को स्वीकृति दिलवाने हेतु प्रस्ताव भेजा है ।

इन कार्यों में नगरीय निकाय अधोसंरचना मद से कांटातालाब के पास चौपाटी  निर्माण हेतु 2 करोड़, बठेना से हरफतराई रोड निर्माण हेतु 3 करोड़ की स्वीकृति हेतु  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं डिप्टी सीएम अरूण साव द्वारा दी गई है। जिससे धमतरी के कायाकल्प हेतु स्वीकृत प्रोजेक्ट में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने शीर्ष नेतृत्व को आभार ज्ञापित किया एवं साथ ही उन्होने कहा कि यह धमतरी के लिए गर्व का विषय है कि लगातार कार्यों की स्वीकृति मिल रही है, मुझे जनता ने चुन कर भेजा कि धमतरी का रूप बदल सके एवं  एक उन्नत धमतरी का निर्माण हो जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग से मैं लगातार इस ओर कार्यरत हूं। अंत में उन्होने कहा कि हाईटेक बस स्टैंड हेतु भी राशि स्वीकृत हो चुकी है एवं जल्द ही इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)