भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संघ बालोद की वार्षिक कार्ययोजना बैठक जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अंशदान पंजीयन, व्यक्तिगत वारंट पंजीयन शुल्क, तथा जिला एवं राज्य सदस्यता अभियान पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही तृतीय सोपान जांच शिविर एवं राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जिला संघ की वार्षिक कार्ययोजना के तहत वर्ष भर संचालित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। विशेष रूप से 19 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेरणादायक सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया।
साथ ही 20 जुलाई को "एक पेड़ मां के नाम " पर
“दो लाख वृहद पौधारोपण महाअभियान” के अंतर्गत जिलेभर के स्काउट्स - गाइड्स के माध्यम से पौधारोपण किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके लिए सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में जिला संगठन आयुक्त विभिन्न स्कूलों के स्काउटर, गाइडर जिला पदाधिकारीगण एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही श्री नवीन यादव, डौंडि लोहारा हिमांशु मिश्रा, बालोद श्रीमती मोहनी यादव, जिला सचिव के एल गजेन्द्र, डी ओ सी गाइड प्रेमलता चंद्राकर, डी ओ सी स्काउट नेम सिंह साहू, जिला संयुक्त सचिव मधुमाला कौशल, जिला मीडिया प्रभारी मिलन सिंह सिन्हा,जिला कोषाध्यक्ष सत्यवान पिपरिया, डी टी सी स्काउट भुवन सिन्हा, डी टी सी गाइड सीमा साहू, ब्लॉक सचिवगण रूपेंद्र सिन्हा, मनी राम साहू, चंद्रशेखर दिल्लीवार, छगन बंसोर, एस आर प्रेमन, सयुक्त सचिव नोम साहू, घनेश्वरी साहू, तनूजा बंजारे, लिलिपुष्पा एक्का, उपस्थित रहे।