धमतरी| पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा पूर्व विधायक रंजना साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर भवन विस्तार हेतु पच्चीस लाख रुपए की माँग की गई थी, जिसपर मुहर लगाते हुए नगरीय प्रशासन द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गई जिससे समाज में हर्ष का माहौल है, इस विषय की माँग को लेकर पूर्व विधायक रंजना साहू के साथ भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, नगर निगम एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा लगातार प्रयासरत थे, जिनकी सामूहिक भूमिका सार्थक सिद्ध हुई और समाज को भवन विस्तार हेतु उक्त शासकीय सहयोग मिल सका,समाज के अध्यक्ष चन्द्रलाल जैसवानी सहित समाज के डेलिगेशन ने उक्त स्वीकृति मिलने के पश्चात पूर्व विधायक रंजना साहू का आभार करने उनसे मिलने पहुंचे और मुंह मीठा कराते हुए उनका धन्यवाद किया,उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष चन्द्रलाल जैसवानी ने कहा भाजपा सरकार हर वर्ग हर समाज की सरकार है,आज हम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,आदरणीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव,धमतरी की सक्रिय नेता पूर्व विधायक रंजना साहू का आभार करते हैं जिनके प्रयासों से समाज को यह सौगात राज्य शासन द्वारा मिली। उक्त अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष चन्द्रलाल जैसवानी, उपाध्यक्ष रामचंद वाधवानी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक वाधवानी, महेश रामरख्यानी, अशोक डुम्बानी, अमर पिंजानी, अमित बजाज, रिक्की गनवानी, विशाल रामरख्यानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
सिंधी समाज की मांग पर भवन विस्तार हेतु पच्चीस लाख स्वीकृत, समाजजनों ने रंजना साहू का किया आभार
जुलाई 16, 2025
0
संजय छाजेड़
Tags: