विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रशिक्षण हेतु समर्पित इस शिक्षा केंद्र में इस शैक्षणिक सत्र में अब तक कुल 67 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ये बच्चे न केवल शिक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी लगातार प्रगति कर रहे हैं। हर शनिवार को आयोजित "एक्टिविटी डे" पर छात्र लाल टी-शर्ट और नीले लोअर में भाग लेते हैं। इस बार विद्यार्थियों को नई यूनिफॉर्म की आवश्यकता थी, जिसे अत्यंत संवेदनशीलता और सद्भाव से पूरा किया गया।
यह अवसर संयोग और स्नेह का सुंदर संगम रहा। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की श्रीमती प्रतिमा बेन भूता ने सोशल मीडिया पर विद्यालय की गतिविधियां देखकर स्वयं आगे बढ़कर संपर्क किया। उन्होंने धमतरी में रहने वाली अपनी ननंद भावना बेन दोशी से संवाद कर संस्था की किसी आवश्यक सामग्री में सहयोग देने की इच्छा जताई। इस पहल का प्रत्यक्ष परिणाम यह रहा कि प्रतिमा बेन ने 50 बच्चों के लिए यूनिफॉर्म की संपूर्ण व्यवस्था कर दी। वहीं धमतरी की बेटी और वर्तमान में सऊदी अरब (रियाद) निवासी श्रीमती सना प्रतीक खंडेलवाल ने 17 अतिरिक्त बच्चों की यूनिफॉर्म हेतु सहयोग राशि प्रदान की।
संस्थान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अरविंद भाई दोशी, भावना बेन दोशी, हेमल दोशी, श्रीमती वर्षा खंडेलवाल और सना खंडेलवाल उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वागत गीत और खूबसूरत नृत्य के माध्यम से मेहमानों का अभिनव तरीके से स्वागत किया।
इसके पश्चात प्रत्येक बच्चे को लाल टी-शर्ट भेंट स्वरूप प्रदान की गई। बच्चों ने मुस्कराते हुए ‘थैंक्यू’ कहा और उनके चेहरे पर झलकती प्रसन्नता ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान भावना बेन ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिमा बेन भूता को बच्चों से साक्षात मिलवाया। बच्चों ने हाथ हिलाकर गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया। इस दृश्य ने हर किसी का हृदय छू लिया। प्रतिमा बेन भूता ने कहा –
फेसबुक पर संस्था की पोस्ट देखकर मैं इन बच्चों से मिलना और उन्हें कुछ उपहार देना चाहती थी। आज यह सपना सच हो गया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा _पिछले वर्ष कलेक्टर रहीं नम्रता गांधी मैडम ने बच्चों को अपने जन्मदिन पर लाल टी-शर्ट व नीला लोअर उपहार में दिए थे। बच्चे इन कपड़ों में बेहद सहज और
आत्मविश्वासी महसूस
करते थे। इस बार दोबारा वही ड्रेस मिलने पर उनकी उमंग और भी बढ़ गई है।कार्यक्रम का सुंदर संचालन संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, राहुल दुग्गड़, वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े, संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान और नृत्य प्रशिक्षिका काजल रजक का भी विशेष योगदान रहा।