राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब किसान विकसित होगा —कविता योगेश बाबर

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड़ 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी  एवं खमरिया के किसानों को अरहर बीज का वितरण कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य एवं कर कमलों से किया गया कविता बाबर ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना अक्टूबर 2007 से भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना है इसका मुख्य उद्देश्य फसल विकास को बढ़ावा देना एवं खाद्यान्न के अतिरिक्त उत्पादन प्राप्त करने हुआ है व मिट्टी के स्वास्थ्य को बहाल करने के उद्देश्य से किसानों के हित में संचालित की जा रही है इस योजना में प्रमाणित एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण किसानों को किया जाता है जिससे कि किसान अच्छे उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सके और उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सकें कार्यक्रम के इस अवसर पर किसान जुनवानी से नरसिंग साहू सुरेंद्र साहू गंगू राम यादव खेमू यादव यशवंत साहू जोहित राम साहू व खमरिया से भारत साहू विनोद साहू रानू साहू हेमिन बाई कतलाम मीना नेताम शिवदयाल साहू किसानों को अरहर वीज़ का वितरण किया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत जुनवानी के सरपंच ज्ञानिक राम साहू ,सरपंच खमरिया प्रकृति यादव उपसरपंच खमरिया विनोद कुमार साहू एवं कृषि विस्तार अधिकारी मयंक नागवंशी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)